Home उत्तराखंड गुजरात से उत्तराखण्ड के लिये सुबह 4 बजे रवाना हुयी ट्रेन, देखिये...

गुजरात से उत्तराखण्ड के लिये सुबह 4 बजे रवाना हुयी ट्रेन, देखिये वीडियो

लॉकडाउन के कारण सभी काम-धंधे बंद होने के कारण और कोरोना माहमारी के प्रकोप से बचने के लिए देशभर से लगभग 1.75 लाख प्रवासी उत्तराखंड के लोग वापस अपने घरों के लिए आवेदन कर चुके हैं। इसी कड़ी में आज सुबह 4 बजे सूरत, गुजरात से कुमाऊं के जिलों के लिए लगभग 1200 प्रवासियों को लेकर एक ट्रेन काठगोदाम के लिए निकल चुकी है। कुमाऊं के विभिन्न स्थानों (अल्मोड़ा-119, बागेश्वर-291 चम्पावत-06, हल्द्वानी-462, नैनीताल-48, पिथौरागढ़-254, रानीखेत-04, ऊधमसिंहनगर-16) के लगभग 1200 प्रवासियों को लेकर ये ट्रेन काठगोदाम के लिए निकल चुकी है। इसके बाद कल फिर से गुजरात से एक और ट्रेन चलने वाली है जो हरिद्वार पहुंचेगी!

देखिये वीडियो:

यह भी पढ़िये: राज्यों में फंसे उत्तराखण्डी प्रवासी इस साइट पर चेक कर सकते हैं अपना स्टेटस..

पिछले कुछ समय से लगातार मांग की जा रही थी कि इन सभी को जल्द से जल्द उत्तराखंड वापस लाया जाए। जिसके बाद राज्य सरकार ने यह निर्णय किया था कि जो लोग 500 किमी तक की दूरी पर हैं उन्हें लाने के लिए बसें भेजी जायेंगी और जो इससे अधिक दूरी पर हैं उन्हें वापस उत्तराखंड लाने के लिए ट्रेनों की व्यवस्था की जाएगी।

यह भी पढ़िये: उत्तराखण्ड से बड़ी खबर: अब अपने वाहन से आ सकते हैं उत्तराखंड, शराब, पेट्रोल और डीजल महंगा..

यह भी पढ़िये: उत्तराखंड: अपनों के बीच पराये हुए प्रवासी, झेलना पड़ रहा है ग्रामीणों का जबरदस्त विरोध

 


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here