Home उत्तराखंड रुद्रप्रयाग में कलयुगी बेटे: पहले माँ का हाथ तोड़ा, सर फोड़ा और...

रुद्रप्रयाग में कलयुगी बेटे: पहले माँ का हाथ तोड़ा, सर फोड़ा और जान से मारने की कोशिश की

उत्तराखंड को देवभूमि कहा जाता है लेकिन इसी देवभूमि में ऐसे पुत्र भी पैदा हो रहे हैं जिनके जन्म लेने से धरती माँ भी कराह रही होगी। ऐसा ही एक नया मामला  रुद्रप्रयाग जिले से सामने आ रहा है जहाँ बेटों और बहु ने अपनी माँ की जमकर पिटाई कर दी। यह मामला कंडारा गांव में सामने आया है जहाँ दो बेटों ने मां पर जानलेवा हमला कर उनका न केवल हाथ तोड़ दिया, बल्कि सिर पर भी वार कर दिया। जैसे-तैसे करके महिला अपनी जान बचाने में सफल रही।

यह भी पढ़िये: देवभूमि में ये कैसा महापाप। माँ का हाथ तोड़ा, सर फोड़ा और घर से निकाल दिया

बीच-बचाव करने आया तीसरे पुत्र अंकित कुमार के साथ भी मारपीट की गई। तीनों लोग मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। दोनों पुत्र और पुत्रवधू चाहते हैं कि उन्हें पेंशन दी जाए और तीसरे पुत्र की न शादी की जाए और न पालन पोषण किया जाए। जब उनसे ये कहा गया कि तीसरे पुत्र का भी मेरी पेंशन और घर पर हक है तो उन लोगों ने मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। पीड़ित मां ने जिलाधिकारी से कहा कि दोनों पुत्रों और पुत्र वधू ने घर से बाहर कर दिया। ऐसे में उनके सामने जान को हर समय खतरा बना है। वहीं डीएम मंगेश घिल्डियाल ने कहा कि मामले में पुलिस अधीक्षक को जांच के लिए कहा गया है। एक बुजुर्ग माता को इस प्रकार से मार पीटकर घर से निकाल देना बहुत ही शर्मनाक है और इस प्रकार की खबरे उत्तराखण्ड देवभूमि से आना बहुत ही दुखद है।

यह भी पढ़िये: बड़ी खबर: अब तक 50 हजार प्रवासी आ चुके हैं उत्तराखंड, आज भी बेंगलुरु से आएगी ट्रेन

महिला ने डीएम से सुरक्षा की गुहार लगाई है। वहीं, डीएम ने इस मामले की जांच एसपी को सौंप दी है। विकासखंड ऊखीमठ के कंडारा गांव निवासी विनिता देवी के पति सेना में थे पति की मृत्यु के बाद उनको पेंशन मिल रही है। उनका बड़ा पुत्र देहरादून में रहता है और उसकी पत्नी घर में रहती है और दूसरा पुत्र भी घर में ही रहता है। महिला के पुत्र रविंद्र लाल, पुत्र वधू अनिता देवी एवं भाष्कर लाल की नजर उनकी पेंशन पर आकर लग गयी है। जब विनिता देवी पेंशन के पैसे उन्हें नहीं देती तो वो उसके साथ मारपीट शुरू कर देते हैं। देहरादून में रहने वाला पुत्र फोन पर धमकी देता रहता है। उन्होंने कहा कि गत दिनों उनके साथ मारपीट की गई और हाथ तोड़ने के साथ ही सर भी फोड़ा गया।

 

यह भी पढ़िये: कोरोना से बुरी तरह प्रभावित होने वाला 12वां देश बना भारत, कुल आंकड़ा 75 हजार पार


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here