Home उत्तराखंड शानदार: उत्तराखंड के 6 हजार परिवारों के दान से हैदराबाद में बन...

शानदार: उत्तराखंड के 6 हजार परिवारों के दान से हैदराबाद में बन रहा है बद्रीनाथ धाम जैसा मंदिर

भगवान बद्रीनाथ उत्तराखंड के लोगों के आराध्य देव हैं। रोजगार की वजह से प्रदेश के लोग देशभर के साथ ही दुनियां में भी फैले हुए हैं जिसके कारण ये लोग बद्रीनाथ के दर्शन समय-समय पर ही कर पाते हैं। ऐसे ही लोगों में एक बड़ा कुनबा हैदराबाद में भी बसा हुआ है, इसीलिए इन लोगों के द्वारा हैदराबाद में ही अब करीब 60 लाख की लागत से बद्रीनाथ धाम जैसा मंदिर बनवाया जा रहा है, ताकि इन्हें भी भगवान के दर्शन आसानी से हो सके। रोजगार की वजह से उत्तराखंड के करीब 6 हजार परिवार तेलंगाना के हैदराबाद में रह रहे हैं।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: कल से दूसरे राज्यों के लिए शुरु हो जाएगी बस सेवा, 2 मिनट में पढिये क्या रहेगा किराया और पूरी गाइडलाइन

मंदिर का निर्माण भक्तों के दान से उत्तराखंड कल्याणकारी संस्था करवा रही है। संस्था के अध्यक्ष विक्रम सिंह ने बताया कि हैदराबाद में मेडचल नाम की जगह पर ये मंदिर बन रहा है। मंदिर का निर्माण कार्य 80 प्रतिशत पूरा हो चुका है। इसी साल मंदिर दर्शनार्थियों के लिए खोलने की योजना थी, लेकिन लॉकडाउन की वजह से निर्माण काफी समय बंद रहा और मंदिर पूरा नहीं हो सका है। अब फिर से निर्माण कार्य शुरू हो गया है। 2021 की शुरुआत में मंदिर को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

यह भी पढ़ें: पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, हथौड़ा मारकर की हत्या

भगवान बद्रीनाथ का मंदिर 6750 वर्ग फीट में बन रहा है, यह मंदिर दो मंजिला होगा। इसकी ऊंचाई 50 फीट रहेगी। भूतल पर मंदिर का भव्य हॉल बनाया गया है, जहां करीब 350 लोगों के बैठने की व्यवस्था रहेगी। प्रथम तल पर भगवान बद्रीनाथ अपनी बद्रीश पंचायत के साथ विराजेंगे। पहली मंजिल पर, भगवान बद्रीनाथ अपनी बद्रीश पंचायत के साथ बैठेंगे। उनकी पंचायत में बद्रीनाथ, गणेशजी, कुबेरजी, बलरामजी, माता लक्ष्मी, नारा-नारायण, नारदमुनि, गरुड़जी की मूर्तियाँ यहाँ योगमुद्रा में स्थापित की जाएंगी। गणेशजी, माता लक्ष्मी और नवग्रहों के लिए अलग मंदिर भी परिसर में बनाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: चारधाम यात्रा के लिए अब कोविड जांच रिपोर्ट अनिवार्य नहीं, अब ये होगा नियम

उत्तराखंड के बद्रीनाथ धाम में मनाए जाने वाले सभी त्यौहार हैदराबाद में भी मनाए जाएंगे। इस मंदिर में भी, बद्रीनाथ धाम में पूजा से संबंधित सभी कार्यक्रम उसी तरह से किए जाएंगे। हैदराबाद, उत्तराखंड में लगभग 6 हजार परिवार रहते हैं। इनमें से कई लोग सरकारी और गैर-सरकारी संगठनों में प्रमुख पदों पर काम कर रहे हैं। मंदिर उत्तराखंड के इन लोगों द्वारा दिए गए दान के साथ बनाया जा रहा है। उत्तराखंड कल्याण संगठन आचार्य ब्रह्मानंद लसियल जी और आचार्य प्रकाशचंद्र बडोनी जी के संरक्षण में सामाजिक कार्य कर रहा है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here