Home उत्तराखंड उत्तराखंड की बेटी ने रचा इतिहास, पंजाब बोर्ड की 12वीं परीक्षा में...

उत्तराखंड की बेटी ने रचा इतिहास, पंजाब बोर्ड की 12वीं परीक्षा में 98% अंक लाकर पूजा जोशी ने पायी पहली रैंक

उत्तराखंड की युवा प्रतिभायें पूरी देश दुनियां में प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं, ऐसी ही एक कहानी हम आपको आज यहाँ बता रहे होंगे जिसे जानकार आपको भी उत्तराखंडी होने पर गर्व होगा। टिहरी जिले के भिलंगना ब्लाक के चांदनी गाँव के रहने वाले हैं दिनेश प्रसाद और उनकी पत्नी हैं विशू देवी, इनके परिवार में चार बच्चे हैं, पहाड़ में रहकर पत्नी और चारों बच्चों का पालन पोषण करना दिनेश प्रसाद के लिए बहुत मुश्किल हो रहा था तो उन्होंने तय किया वो पंजाब के लुधियाना में जाकर पंडिताई करेंगे| जिसके बाद कुछ वर्ष पूर्व वो लुधियाना जाकर ही बस गये पर वहां पर भी बड़ी मुश्किल से महीने में वो 10,000 तक ही कमा पाते थे जिसके कारण काफी तंगी में ही परिवार को अपना गुजारा करना पड़ता था।

इस आर्थिक तंगी के बावजूद भी दिनेश प्रसाद और उनकी पत्नी ने बच्चों के पढाई लिखाई में कोई कमी नहीं आने दी| अब माँ-बाप और उनकी बेटी पूजा जोशी की मेहनत का ही नतीजा है कि इस बार पंजाब बोर्ड की  12वीं परीक्षा में 98% अंक लाकर पहाड़ की इस बेटी ने इतिहास रचते हुए पूरे पंजाब बोर्ड में पहला स्थान पाया है। पूजा लुधियाना के तेजा सिंह सुत्तनतार मेमोरियल स्कूल में 12वीं कक्षा की छात्रा थी, अपनी इस सफलता पर पूजा जोशी ने कहा कि वो दिन में 8 घंटे पढ़ाई करती थी, इसके अलावा छुट्टियों में भी एग्जाम की तैयारी करती रहती थी, अब आगे चलकर पहले वकील और फिर जज बनना उनका सपना है।

पूजा जोशी के इस कठिन संघर्ष का ही परिणाम है कि आज इस बेटी ने पूरे पंजाब और साथ ही भारत में भी उत्तराखंड का नाम रोशन करा है, कठिन आर्थिक हालात होने के बावजूद भी वो अपनी पढाई में लगातार मेहनत करती रहीं और उनके माता-पिता ने भी इसमें उनका भरपूर सहयोग किया है, जिसने उत्तराखंडियों को गौरवान्वित करने का एक सुनहरा अवसर दिया है।