Home उत्तराखंड किसी Bollywood Stars से कम नहीं ये IPS Officer, स्टाइल और फिटनेस...

किसी Bollywood Stars से कम नहीं ये IPS Officer, स्टाइल और फिटनेस के मामले में बने मिसाल

अक्सर हमने फिल्मो मे अजय देवगन, सलमान खान, अक्षय कुमार जैसे एक्टर्स को पुलिस के रोले मे हिट होते हुए देखा है! शानदार बॉडी और स्टाइल के लोग दीवाने हो जाते है! लेकिन हमने आजतक जितने बी पुलिस वालो को असल जिंदगी मे देखा है वो पुलिस वाले ढीला शरीर, मोटा पेट और बेतरती ड्रेस में दिखायी देते है। लेकिन पुलिस की ऐशी छवि को पूरी तरह बदला है IPS Officer सचिन अतुलकर ने। सचिन को देखकर आप bollywood Stars को भूल जायेंगे ! शानदार फिजीक के धनी अतुलकर अपने शरीर को फिट रखने के लिये जिम में खुब पसीना बहाते है। पिछले कुछ समय से वे सोशल मीडिया पर छाये हुये है। उनकी शानदार बॉडी और नीली आंखो को सोशल मीडिया में बहुत पसंद किया जा रहा है।

22 साल की उम्र मे ही सचिन अतुलकर आईपीएस बन गये थे। 2007 आईपीएस बैच के पासआउट है। सचिन को शुरू से ही अपने शरीर को तंदुरूस्त रखने का जुनुन था। वे बेहद ही सख्ती के साथ अपनी दिनचर्या का पालन करते है। रोजाना व्यस्त शेड्यूल में से वे कसरत के लिये समय निकाल ही लेते है। साथ ही साथ वे अपने साथी पुलिस वालों को भी चुस्त दुरूस्त रहने के लिये कसरत करने की प्रेरणा देते रहते है। साथ ही साथ सचिन को खेलों से भी बेहद लगाव है। वे 1999 में राष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट खेल चुके है। पुलिस सेवा में आने के बाद उन्हें ट्रेनिंग के दौरान घुडसवारी का मौका मिला और इस खेल में भी उन्होनें जल्द ही महारत हासिल कर ली और 2010 में हुये राष्ट्रीय स्तर के शो जंपिग प्रतियोगिता में उन्होनें गोल्ड मैडल जीता।
अक्सर लडकियां उनके साथ सेल्फी लेने के लिये मरती है। सचिन अतुलकर से सीख लेकर हर पुलिस वालो को उनके जैसा ही चुस्त दुरूस्त रहना चाहिये। जिससे वे अपनी ड्यूटी को और भी अच्छी तरीके से निभा पायेगें। सचिन अतुलकर अब साथी पुलिस जवानों के लिये खाली पडे पुलिस मैदान में जिम का निर्माण करवा रहे है जहां आधुनिक मशीनों से कसरत कर पुलिस के जवान अपने आप को सचिन जैसा फिट रख सकेगें।