Home उत्तराखंड उत्तराखंड: यहाँ सब्जी मंडी में लगी भीषण आग, 70 दुकानें जलकर राख,...

उत्तराखंड: यहाँ सब्जी मंडी में लगी भीषण आग, 70 दुकानें जलकर राख, 3 सिलेंडर भी फटे

उत्तराखंड के काशीपुर में पुरानी सब्जी मंडी में देर रात भीषण आग लग गई। इससे काफी देर तक क्षेत्र के साथ ही पूरे शहर में भी अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। सब्जी मंडी में आग लगने के बाद उस समय और दहशत का माहौल बन गया, जब आग की चपेट में आकर एक के बाद एक तीन सिलेंडर भी फट गए। धमाके की आवाज आस-पास के क्षेत्र में पहुंची तो लोग घरों से बाहर निकलने को मजबूर हो  गए। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने भी किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई।

यह भी पढ़ें: शानदार: उत्तराखंड के 6 हजार परिवारों के दान से हैदराबाद में बन रहा है बद्रीनाथ धाम जैसा मंदिर

अफरा तफरी में फायर ब्रिगेड को फोन किया गया और करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। बताया जा रहा है कि इस भीषण आग में विनीत कुमार नाम के एक युवक की गंभीर रूप से झुलस गया है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात करीब 11:30 बजे काशीपुर की पुरानी सब्जी मंडी में एक घर में आग लग गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिग्रेड की टीम ने डेढ़ घंटे बाद आग पर काबू पाया, लेकिन गलियों के तंग होने से उन्हें आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

यह भी पढ़ें: पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, हथौड़ा मारकर की हत्या

जब तक फायर ब्रिग्रेड वहां पहुंची तब तक आग कई दुकानों तक फैल गई। देखते ही देखते करीब 70 दुकानों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर जमा भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को भी फजीहत झेलनी पड़ी। बाजार की गली तंग होने के कारण दमकल के तीन वाहन भी घटना स्थल के आखिरी छोर तक नही पहुंच पाए। आग लगने के दौरान दमकल विभाग की लापरवाही भी सामने आई। सूचना के बाद भी दमकल के वाहन आधा घंटा देरी से पहुंचे। घटना स्थल पर देरी के पहुंचने के कारण ज्यादा नुकसान हुआ है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: चारधाम यात्रा के लिए अब कोविड जांच रिपोर्ट अनिवार्य नहीं, अब ये होगा नियम


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here