Home उत्तराखंड Coronavirus in Uttarakhand: उत्तराखंड में काशीपुर के बाद अब इस शहर में...

Coronavirus in Uttarakhand: उत्तराखंड में काशीपुर के बाद अब इस शहर में लगा तीन दिन का संपूर्ण लॉकडाउन

उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे है। राज्य के ऊधमसिंह नगर में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के चलते काशीपुर में पहले ही संपूर्ण लॉकडाउन घोषित कर दिया गया था। लेकिन अब कोरोना के चलते अब बाजपुर में भी संपूर्ण लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है।

यह भी पढिये: एक बार फिर मानवता हुई शर्मसार, बागेश्वर में 10 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बाजपुर में तीन दिन का संपूर्ण लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है, जो आज रात 12 बजे से अगले तीन दिन तक लागू रहेगा। संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सामग्री की दुकानें खुली रहेंगी। इससे पहले रविवार को राज्य में सबसे अधिक ऊधमसिंह नगर जिले में 40 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे।

यह भी पढ़ें: दुष्कर्म के बाद नाबालिक बेटी होगयी गर्भवती, पिता ने गला दबाकर करदी हत्या

जिले के बाजपुर में मृत महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जिसके बाद एसडीएम एपी वाजपेयी ने स्वास्थ्य, राजस्व और पुलिस टीम के साथ मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया। प्रशासन ने मृतका के आवास के चिन्हित क्षेत्र को सील कर कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। इस क्षेत्र में 25 जुलाई तक पूर्ण लॉकडाउन रहेगा जबकि आसपास के क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया है। इस दौरान सभी लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी गई है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here