Home उत्तराखंड उत्तराखंड: श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए ये दो विश्व प्रसिद्ध धाम,...

उत्तराखंड: श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए ये दो विश्व प्रसिद्ध धाम, कोरोना नियमों का करना होगा पालन

देवभूमि उत्तराखंड में विश्वप्रसिद्ध जागेश्वर और कैंची धाम मंगलवार से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। इन मंदिरों को कोविड गाइडलाइन के तहत दर्शन के लिए खोल दिया गया है। कोरोना संक्रमण की वजह से जागेश्वर धाम के कपाट 15 अप्रैल को बंद कर दिए गए थे जो मंगलवार को 71 दिन बाद श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। श्रद्धालु यहां पहुंचने लगे हैं। हालांकि मंदिर में प्रवेश से पहले आधार कार्ड के साथ पंजीयन किया जा रहा है। वहीं पानी चढ़ाने समेत अन्य पूजा अनुष्ठान अभी नहीं हो सकेंगे।

देहरादून में गजब का प्यार: बीबी के साथ आया ससुराल, नाबालिग साली को लेकर हो गया फरार…

मंगलवार को उत्तराखंड, यूपी, दिल्ली, गुरुग्राम, बरेली समेत कई शहरों से श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे थे। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने जागेश्वर मंदिर समूह को करोना नियमों का पालन करते हुए क्रमबद्ध तरीके से विभिन्न चरणों में खोलने की अनुमति दी है। जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति के प्रबंधक भगवान भट्ट ने बताया कि मंदिर सभी श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है। वर्तमान में केवल मंदिर दर्शन की अनुमति होगी। ऑनलाइन पूजा कार्य पूर्व की तरह चालू है। संक्रमण के मामलों में कमी के चलते मंगलवार से ही विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया। श्रद्धालु सामाजिक दूरी बनाकर नीब करौरी बाबा के दर्शन कर सकेंगे।

बड़ी ख़बर: उत्तराखंड में 29 जून तक बढ़ाया गया कोविड कर्फ्यू, इस दिन से होगी चारधाम यात्रा शुरू

कैंची धाम मंदिर समिति प्रबंधक विनोद जोशी ने बताया कि मंगलवार को श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के गेट खोल दिए गए। कोरोना संक्रमण के चलते 15 जून मंदिर को स्थापना दिवस पर भी श्रद्धालु बाबा के दर्शन नहीं कर सके थे। ग्राम प्रधान पंकज निगल्टिया ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए मंदिर के द्वार बंद किए गए थे। अब मंदिर में श्रद्धालु दर्शन पूजन कर सकेंगे।

आतंकी हमले में उत्तराखंड का लाल शहीद, पत्नी सहित दो बेटे एक बेटी को छोड़ गए अकेला..


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here