Home उत्तराखंड प्रदेश सरकार 8 जून के बाद शुरू करेगी चारधाम यात्रा, अब तीर्थ...

प्रदेश सरकार 8 जून के बाद शुरू करेगी चारधाम यात्रा, अब तीर्थ पुरोहितों ने दर्ज किया विरोध

1 जून से पूरे भारत में अनलॉक 1.0 की घोषणा कर दी गयी है जिसके बाद से काम धंधों में काफी रियायत मिली है। अब उत्तराखंड सरकार भी इसी कड़ी में एक कदम आगे बढ़ते हुए आगामी 8 जून से चारधाम यात्रा को शुरू करने की तैयारी कर रही है।  सरकार सीमित संख्या में चारधाम यात्रा को शुरू करने का प्रयास कर रही है। शासकीय प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि आठ जून से प्रदेश में चारधाम यात्रा को शुरू किया जाएगा। लेकिन यात्रा की शुरुआत सीमित संख्या से की जायेगी। फिलहाल सिर्फ उत्तराखंड के पर्यटकों को ही इसकी अनुमति मिलेगी और फिर दूसरे राज्यों से बसों के संचालन की अनुमति मिलने के बाद चारधाम यात्रा को दूसरे राज्यों के पर्यटकों और तीर्थ यात्रियों के लिए खोला जाएगा।

यह भी पढ़िये: रुद्रप्रयाग में अभी अभी मिले है दो और कोरोना पॉजिटिव… मरीजों का आंकड़ा पहुँचा 1043

उत्तराखंड सरकार कई राज्यों के साथ बसों के संचालन के लिए बातचीत भी शुरू कर चुकी है। दोनों राज्यों की आपसी सहमति के बाद ही बसों के संचालन का निर्णय लिया जाएगा। बता दें कि कोरोना महामारी के कारण उत्तराखंड के प्रसिद्ध धाम गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ, बदरीनाथ के कपाट खुलने के बाद ही यात्रा का संचालन पूरी तरह से बंद है। और यात्रा पर ही उत्तराखंड के आधे लोगों की आजीविका जुड़ी हुई है जिसके बाद इनके सम्मुख रोजी-रोटी का बड़ा संकट खड़ा हो गया है।

यह भी पढ़िये: बड़ा सवाल: क्या सतपाल महाराज के खिलाफ भी होगा 307 का मुकदमा दर्ज ?

इस पूरे घटनाक्रम के बीच केदारनाथ तीर्थ पुरोहितों ने कहा है कि जून में यात्रा नहीं खोली जानी चाहिए, वर्तमान में कोरोना संक्रमण का खतरा और भी ज्यादा बढ़ गया है। उन्होंने जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग वंदना के साथ हुई बैठक में यह सुझाव दिया है। बीते दिन केदारनाथ यात्रा को लेकर जिलाधिकारी ने तीर्थपुरोहितों के साथ विस्तार से चर्चा की थी। कलक्ट्रेट में तीर्थ पुरोहित समाज ने जिलाधिकारी से कहा कि भैरवनाथ मंदिर की पूजा अर्चना के लिए जिला प्रशासन द्वारा सीमित संख्या में 10 जून तक अनुमति प्रदान की जाए, जिससे पुरोहित समाज वहां यज्ञ की तैयारी कर सके। तीर्थपुरोहितों ने कहा कि हो सके तो सितंबर माह के बाद यात्रा शुरू की जाए और धाम में  अपने भवनों व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को ठीक करने के लिए उचित समय दिया जाए।

यह भी पढ़िये: कोरोना का कोहराम: उत्तराखंड में आज नए 41 संक्रमित मामले, कुल मरीजों की संख्या हुई 999


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here