Home उत्तराखंड कोरोना का कोहराम: उत्तराखंड में आज नए 41 संक्रमित मामले, कुल मरीजों...

कोरोना का कोहराम: उत्तराखंड में आज नए 41 संक्रमित मामले, कुल मरीजों की संख्या हुई 999

कोरोना वायरस का कहर देवभूमि उत्तराखंड में लगातार जारी है, आज उत्तराखंड में 41 नए मरीज कोरोनावायरस संक्रमित पाए गए हैं। जिसके बाद अब देवभूमि उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा एक हजार तक पहुँचने से सिर्फ एक कदम दूर है यानी कुल मरीज 999 हो चुके। इस बीच बड़ी राहत की खबर यह है कि 999 में से 243 मरीज पूरी तरह से ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं यानी इस वक्त उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमण के 746 केस एक्टिव हैं। आज आई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक अभी उत्तराखंड में 6863 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी भी बाकी है।

यह भी पढ़िये: बड़ा सवाल: क्या सतपाल महाराज के खिलाफ भी होगा 307 का मुकदमा दर्ज ?

इन सबके बीच आज उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण से एक और मौत हो गयी है जहाँ चम्पावत जनपद में कोरोना से मौत होने का भी यह पहला मामला सामने आया है। मंगलवार सुबह उपचार के दौरान लोहाघाट के डेंसली निवासी युवक की मौत हो गई। युवक का 25 मई से रात्रि में सुशीला तिवारी अस्पताल में उपचार चल रहा था। लोहाघाट ब्लॉक के डेंसली निवासी 40 वर्षीय युवक बीती 18 मई को महाराष्ट्र से आया था।

यह भी पढ़िये: प्रशासन की लापरवाही: बिना गाइडलाइन ही घर भेज दिया मंत्री जी को और फिर अफरातफरी में…

जिलेवार स्थिति—

देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 268
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 263
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 88
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 82
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 77
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 63
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 34
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 33
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस – 27
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 21
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 21
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 16
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 6

यह भी पढ़िये: अभी अभी पहाड़ में कोरोना संक्रमित युवक की मौत, अब तक उत्तराखंड में हो चुकी हैं 7 मौत

 

 

 


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here