Home उत्तराखंड स्कूली बच्चों ने पहली बार देखी सड़क, वाहन देख टीचर से पूछा...

स्कूली बच्चों ने पहली बार देखी सड़क, वाहन देख टीचर से पूछा ये क्या चीज़ है?

जहाँ आज के दौर में छोटे बच्चे स्कूल जाने से पहले स्मार्टफोन चलाना सिख जाते है वहीं अगर कोई स्कूल पड़ने वाला बच्चा आपसे पूछे सड़क क्या होती, गाड़ी क्या होती है तो एक पल आप सोच मे डूब जाओगे और उस बच्चे को हैरत भरी नजर से जरूर देखोगे।

जी हाँ। ये बात बिलकुल सही है। जहँ आज दूरवर्ती इलाको मे सड़क घर घर तक जा चुकी वहीं दूसरी और कुछ जगह ऐसी भी है जहाँ सड़क का नामोनिशान तो दूर वहाँ के बच्चों को यह तक नहीं पता सड़क होती क्या है।

बात भारत-चीन सीमा से सटे चमोली जिले कुछ गावों की हैं, जहां नौनिहालों को ये नहीं पता कि सड़क क्या होती है और कितनी चौड़ी होती है। सोमवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय डुमक के 24 छात्र-छात्राएं, दो-दिवसीय शैक्षिक भ्रमण के लिए जब भराड़ीसैंण (गैरसैंण) पहुंचे तो इनमें 20 छात्र-छात्राएं ऐसे थे, जिनकी दुनिया गांव तक ही सिमटी हुई है। इन्होने ने पहली बार सड़क देखी और यही नहीं सड़क पर दौड़ रहे वाहनों को भी इन्होने पहली बार देखा। कुछ बच्चों ने तो टीचरों से भी पूछा कि यह क्या चीज है।

और तो और जब बच्चो ने गैरसैंण में विधानसभा भवन समेत अन्य भवनों को देखा तो वो सकपक रह गए और कहने लगे, “अरे! इतने बड़े भी घर होते हैं क्या।”

इतना ही नहीं भ्रमण के दौरान मत्स्य पालन केंद्र मे जब उन्होंने पहली बार मछली देखी तो वो बहुत खुश हुए। विद्यालय के प्रधानाचार्य रुद्र सिंह राणा ने बताया कि पहली बार सड़क, बस, ऊंची इमारतें व मछलियां देखकर बच्चे ख़ुशी के मारे फुले नहीं समाये।