Home उत्तरकाशी उत्तराखंड में भारी बर्फबारी से तीन लोगों की मौत, चारधाम यात्रा रुकी,...

उत्तराखंड में भारी बर्फबारी से तीन लोगों की मौत, चारधाम यात्रा रुकी, सैंकड़ों श्रद्धालु फंसे।

उत्तराखंड में मौसम का कहर जारी, जहाँ एक ओर शहरों में तूफान के कारण जगह जगह पेड़ के टूटने, होर्डिंग निकलने आदि से यातायात और जनजीवन बाधित हो रहा है वहीं दूसरी ओर पहाड़ी इलाकों और चारधाम में भारी बर्फ़बारी से यात्रा प्रभावित हो रही है। बर्फ़बारी के चलते उत्तरखंड में तीन यात्रियों की मौत की खबर बताई जा रही है जिन्हे दिल्ली और मुंबई का बताया जा रहा है। बताया जा रहा की सुदामा सिंह (मुंबई) की यमुनोत्री और जानकी देवी (नई दिल्ली) की केदारनाथ में हार्ट अटैक से मौत हो गयी है।

जहाँ उत्तरकाशी के गंगोत्री में बर्फीले तूफान की चपेट में आने से पोर्टर लापता हो गया वहीं पिथौरागढ़ में भी एक ग्रामीण की मौत हो गई।

इस बार पहली बार मई के महीने मई बद्रीनाथ में बर्फ़बारी हुई जो तीन दिन से लगातार जारी है। केदारनाथ में भी तीन इंच से अधिक बर्फ गिरी है। बर्फबारी के कारण पूर्व सीएम हरीश रावत भी, विधायक मनोज रावत और सांसद प्रदीप टम्टा भी २ दिन से केदारनाथ में फंसे थे जो कल शाम को मौसम साफ होने के बाद हेलीकॉप्टर से गुप्तकाशी पहुंचे।

पुलिस प्रशासन भी मौसम की चेतावनी के चलते टीमों में बंटकर यात्रियों की मदद कर रही है और अनाउंस कर यात्रियों को मौसम के बारे में अलर्ट कर रही है। फिलहाल केदारनाथ और बद्रीनाथ की यात्रा रोकी गयी है।