Home उत्तराखंड देहरादून: एफआरआई कैंपस में 107 लोग कोरोना संक्रमित, मचा हडकंप, कैंपस बंद

देहरादून: एफआरआई कैंपस में 107 लोग कोरोना संक्रमित, मचा हडकंप, कैंपस बंद

कोरोना संक्रमण ने देवभूमि उत्तराखंड में भी कोहराम मचा कर रख दिया है। खासकर शिक्षण संस्थानों में जत्थे के जत्थे संक्रमित निकल रहे हैं। इस बार खबर राजधानी देहरादून के एफआरआई से जुड़ी हुई है। कैंपस के 107 लोग एक साथ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिससे हड़कंप की स्थिति पैदा हो गई है। बाहरी लोगों की आवाजाही को भी यहां पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है।

उत्तराखंड: कैबिनेट मीटिंग आज…लॉकडाउन पर फैसला करेगी सरकार…कुछ मंत्रियों ने दिया जोर

देहरादून के वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) के निदेशक अरुण सिंह रावत ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि फिलहाल कैंपस में बाहर से आने वाले तमाम लोगों का प्रवेश बंद क दिया गया है। अगले आदेश तक यह बंदी ऐसे ही लागू रहेगी। एफआरआई कैंपस में इतनी बढ़ी संख्या में संक्रमित मिलने के बाद इनमें से कुछ लोग अस्पतालों में भर्ती कराए गए हैं तो कुछ होम आइसोलेशन पर हैं।

उत्तराखंड: पूर्व सीएम की तस्वीर हटाने में समय हो रहा बर्बाद, बड़ा कोरोना किट का इंतजार


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here