Home उत्तराखंड केदारनाथ यात्रा पर लगा ब्रेक, भारी बर्फबारी से केदारपुरी में फंसे उत्तराखंड...

केदारनाथ यात्रा पर लगा ब्रेक, भारी बर्फबारी से केदारपुरी में फंसे उत्तराखंड के पूर्व CM

मौसम विभाग की चेतवानी के अनुरूप तूफ़ान ने उत्तराखंड में दस्तक दे दी है, खराब मौसम के चलते केदारनाथ में उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत धाम में फंस गए हैं। पिछले कुछ दिनों से केदारनाथ धाम में हो रही लगातार बारिश और बर्फ़बारी के कारण हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर पा रहा है। वही दूसरी ओर यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने केदारनाथ जाने वाले यात्रियों को सोनप्रयाग व गौरीकुंड में रोक दिया है।

जानकारी के लिए हम आपको बता दे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अपनी तीन दिवसीय यात्रा पर, सांसद प्रदीप टम्टा और विधायक मनोज रावत के साथ रविवार को गौरीकुंड से केदारनाथ के लिए रवाना हुए। पूर्व cm का कहना है कि वे यात्रा पर इसीलिए निकले हैं, ताकि वह प्रदेश व केंद्र की सरकार को यात्रा में होने वाली अव्यवस्थाओ से रूबरू करा सके। रावत ने यात्रियों को हो रही समस्याओं की भी जानकारी ली जिसकी रिपोर्ट वह त्रिवेंद्र सरकार को सौंपेंगे।

उत्तराखंड में हुए तूफान के कारण चारधाम की यात्रा में थोड़ा ब्रेक जरूर लग गया है पर मौसम विभाग के अनुसार आने वाले २ दिनों में स्थिति सामान्य हो जाएगी। हेमकुंड साहिब में भी बर्फबारी के चलते यात्रा की तैयारियों के कार्यो में अड़चन पड़ रही है।

मौसम विभाग चेतवानी के मुताबिक देहरादून ओर आस पास के जिलों में सोमवार देर रात १ बजे तूफ़ान और तेज हवाएं चली, जिससे शहर में जगह जगह में लगे दुकानों के होर्डिंग तूफ़ान में उड़ गए है हालाँकि किसी भी क्षेत्र में अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है।

मौसम विभाग की चेतवानी को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार ने 8 मई को 12वीं तक स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है।