Home उत्तराखंड उत्तराखंड से हिमांचल, जम्मू कश्मीर तक जल्द ही हवा में चलेंगी कार...

उत्तराखंड से हिमांचल, जम्मू कश्मीर तक जल्द ही हवा में चलेंगी कार व बसें

कल यानी सोमवार को केंद्रीय मंत्री और पूर्व बीजेपी प्रमुख नितिन गडकरी ने उत्तराखंड संवाद कार्यक्रम में भाग लिया, उनके साथ राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत और उत्तराखंड के तमाम बड़े बीजेपी लीडर भी वहां उपस्थित थे। इस मौके पर सबसे पहले गडकरी जी ने कहा कि हम 2019 की शुरुआत तक नए उत्तराखंड का निर्माण कर देंगे, और इसके लिए जो सबसे बड़ा कार्य किया जाएगा वो है उत्तराखंड की सडकों की हालात सुधारी जाएगी। और सड़क निर्माण में जो पेड़ काटे जायेंगे वहां 1 पेड़ के बदले 10 पेड़ लगाये जायेंगे। 2019 तक ऑल वेदर रोड का निर्माण भी पूरा हो जायेगा और इसके साथ ही भारतमाला परियोजना के अंतर्गत 50 हजार करोड़ की लागत से नयी सड़कों का निर्माण भी किया जायेगा, और साथ ही हम 111 नदियों को जलमार्ग में परिवर्तित कर देंगे।

और उत्तराखंड संवाद में एक नयी बात ये निकलकर सामने आयी है कि अभी केंद्र सरकार ने मैकेंजी संस्था के जरिये उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में सर्वे कराया था, जिसने ऐसे करीब सौ स्थल चिह्नित किया है जहाँ से केबल कार के जरिये कोन्नेक्टीविटी हो सके। और अगर केंद्र सरकार की यह मेहनत रंग लाती है तो जल्द ही उत्तराखंड से हिमांचल प्रदेश और हिमांचल प्रदेश से जम्मू कश्मीर तक केबल कार के जरिये सफ़र हो सकता है। इससे सबसे बड़ा फ़ायदा पर्यावरण को होगा सड़कों पर वाहनों का दबाव काफी कम हो जाएगा और साथ ही इससे पर्यटन को भी काफी बढावा मिलेगा। वेसे अभी स्विटजरलैंड जैसे बहुत सारे यूरोपीयन देशों में ये ब्यवस्था चल रही है जिससे वहां के पर्यटन को बहुत ही ज्यादा फ़ायदा मिलता है। चलिए देखना दिलचस्प होगा की यह परियोजना कब धरातल पर उतरती है या फिर केवल कागजों में ही यह योजना रह पाती है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here