Home रुद्रप्रयाग अगस्तमुनि व विजयनगर में गदेरों ने लिया भीषण रूप! लोगों में अफरातफरी...

अगस्तमुनि व विजयनगर में गदेरों ने लिया भीषण रूप! लोगों में अफरातफरी का माहौल.. देखिये तस्वीरें …

रूद्रप्रयाग के अगस्तमुनि में देर रात भारी बारिश से जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया, भारी बारिश के बाद छोटे छोटे कई गदेरे उफान पर बहने लगे और लोगों के घरों दुकानों में पानी भर गया, वही सड़क में खड़ी कई बाईकों को भी नुकसान होने की सूचना है, वही लोगों में रात भर अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है। वही एक मकान टूटने व 1 गाय बहने की भी सूचना आ रही हैं।

रूद्रप्रयाग के अगस्तमुनि और विजय नगर में गुरूवार देर रात भारी बारिश के बाद कई गेदरे उफान पर बहने लगे, बताया जा रहा है कि विजयनगर में ज्वालामुखी गदेरा का पानी आधा दर्जन दुकानों के अन्दर पहुच गया, बसन्त बिहार में भी स्टेट बैंक काॅलोनी व ब्लाक रोड़ में कई घरों में पानी घुस गया, कई लोगां का चारदिवारी भी टूटने की सूचना मिली है, हालांकि बिजली न होने के कारण नुकसान का सही आंकलन अभी नही लगाया जा सका है लेकिन बताया जा रहा है कि घरों ओर दुकानो में पानी घुसने से काफी नुकसान लोगों को हुआ है।

वही कई लोग जलभराव के कारण घरों में ही कैद होने की भी सूचना है। वही दूसरी और सडक में खड़ी कई बाईकों को भी पानी के सैलाब से नुकसान हुआ है, लोगों का कहना है कि अगस्तमुनि पुलिस को लोगों के द्वारा फोन किया गया लेकिन थाने में किसी ने फोन नही उठाया, जबकि आपदा सीजन में पुलिस समेत सभी विभागों को अलर्ट पर रखा गया है लेकिन ये होता नही दिख रहा है। हांलाकि अब सुबह ही पता चल पायेगा कि लोगों को कितना नुकसान हुआ है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here