Home उत्तराखंड VIDEO: उत्तराखंड में मौसम के कारण बुरा हाल, ये वीडियो तो आपका...

VIDEO: उत्तराखंड में मौसम के कारण बुरा हाल, ये वीडियो तो आपका दिल दहला देगा

पूरे उत्तराखंड में कल शाम से मौसम के कारण तमाम तरह की परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है। बल्कि सिर्फ उत्तराखंड में ही नहीं पूरे देश में कमोबेश यही स्थिति बनी हुई है। उत्तराखंड में चमोली जिले के देवाल में जंगल के पीछे फटे बादल ने कई गांवों में तबाही मचा दी है। हालांकि प्रशासन इसे अतिवृष्टि की घटना बता रहा है। बादल फटने से उक्त गांवों में भारी मलबा आ गया। वहीं फल्दिया गांव के बीचों बीच बहने वाले बरसाती गधेरों (नाले) में भारी मलबा आ जाने के कारण एक महिला और एक बच्ची बह गए। यहां बादलों ने ऐसी तबाही मचाई है कि गांव में 11 मकान बह गए हैं।

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में गुरुवार को पूरी रात बारिश होती रही। इस वजह से यहां नदी-नाले उफान पर आ गए और आखों के आगे आपदा जैसा मंजर पसर गया। इससे अगस्त्यमुनि में कई घरों में पानी घुस गया। वहीं मंदाकिनी नदी खतरे के निशान पर बह रही है।

इन सब घटनाओं के बाद एक नया वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है| ये वीडियो गढ़वाल श्रीनगर का बताया जा रहा है जहाँ हाईवे के फरासु में अलकनंदा नदी में एक युवक समा गया। स्कूटी से गिरने के कारण कुछ देर तक नदी किनारे पहाड़ी पर युवक की जान अटकी रही लेकिन नदी का बहाव बढ़ने से नदी की तेज धारा में युवक बह गया।

 


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here