Home उत्तराखंड रुद्रप्रयाग: 3 दिन से बाँसवाड़ा में बंद है केदारनाथ हाईवे, देर रात...

रुद्रप्रयाग: 3 दिन से बाँसवाड़ा में बंद है केदारनाथ हाईवे, देर रात वैकल्पिक मार्ग भी ध्वस्त

रुद्रप्रयाग-केदारनाथ मार्ग पर भीरी के पास बाँसवाड़ा में इन दिनों सड़क की हालात बहुत ही भयावाह बनी हुई है। आए दिन पहाडी से मलबा और पत्थर गिर रहे हैं जिसके कारण रक्षाबंधन के दिन एक युवक की यहाँ पर मौत भी हो गयी थी और कई लोग इस दौरान चोटिल भी हो गए थे। जबकि अब तक मलबे के ढेर में कई सारे वाहन भी दब चुके हैं। पिछले तीन दिनों से यह मार्ग पूरी तरह से बंद है, अब कल देर रात भारी बारिश के कारण केदारनाथ को जोड़ने वाले जो वैकल्पिक सड़क मार्ग भी थे वो भी पूरी तरह से ध्वस्त हो गए हैं जिसके कारण केदारघाटी के लोगों का संपर्क अन्य भागों से पूरी तरह से कट गया है।

यह भी पढ़िये: गौचर में तैनात आइटीबीपी जवान का पूरा परिवार कोरोना संक्रमित, खौफ के साये में शहर

केदारघाटी के लिए पिछले कुछ समय से बाँसवाड़ा नासूर बन गया है जहाँ से आये दिन पहाड़ी का दरक जाना आम बात हो गयी है। फिलहाल यह मार्ग बन्द होने के बाद वैकल्पिक मार्ग बस्टी-गुप्तकाशी मार्ग से आम जनता और पर्यटक आवाजाही कर रहे थे लेकिन कल देर रात मंदाकिनी नदी पर पुल से लगता हुआ पुस्ता पूरी तरह से टूट चुका है। जिसके कारण यह मार्ग भी अब पूर्ण रूप से बंद हो गया है। इसके साथ ही बाँसवाड़ा-कंडारा-परकंडी मार्ग भी भारी मलवा आने से पूरी तरह से बंद हो गया है। जिसके बाद अब लोगों का जरुरी काम से बाहर जाने का रास्ता ही बंद हो गया है।  वहीं एनएच द्वारा बाँसवाड़ा-भीरी मार्ग खोलने के लिए पर्याप्त इंतजाम तो किये गए हैं लेकिन लगातार मलवा और पत्थर गिरने के कारण काम नहीं हो पा रहा है।

यह भी पढ़िये:  90 साल की बूढी माँ निकली कोरोना पॉजिटिव तो बेटा चादर में लपेट कर जंगल में छोड़ आया


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here