Home उत्तराखंड उत्तराखण्ड: उफनते गधेरों को पार करते हुये बीमार महिला को 40 किमी...

उत्तराखण्ड: उफनते गधेरों को पार करते हुये बीमार महिला को 40 किमी पैदल चलकर पहुंचाया हॉस्पिटल

राज्य के आपदाग्रस्त क्षेत्रों में हालात पटरी से उतर गए हैं। मुनस्यारी तहसील के गोरीपार क्षेत्र में सोमवार को एक महिला की तबीयत खराब होने पर उसे 40 किलोमीटर दूर डंडी में लादकर लुमती पहुंचाया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने जान हथेली पर रखकर उफनते नालों और खतरनाक पहाड़ी रास्तों को पार किया। महिला की नाजुक हालत को देखते हुए उसे जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया है। मुनस्यारी तहसील के गोरीपार क्षेत्र में बीमार और गर्भवती महिलाओं की जिंदगी बचाना किसी चुनौती से कम नहीं है।

यह भी पढ़ें: गौचर में तैनात आइटीबीपी जवान का पूरा परिवार कोरोना संक्रमित, खौफ के साये में शहर

गोरीपार क्षेत्र में गीता देवी (40) की तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद ग्रामीणों ने उसे डंडी के सहारे 40 किलोमीटर दूर लुमती पहुंचाया। गीता के हाथ और पांव ने काम करना बंद कर दिया है, और शरीर में सूजन है। उनकी खराब हालत को देखते हुए परिजनों ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। बता दें कि पिछले तीन महीने से गोरीपार क्षेत्र में मार्ग बंद हैं। जिसके चलते बीमार और गर्भवती महिलाओं को अस्पताल पहुंचाने में ग्रामीणों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है।

यह भी पढ़ें: रुद्रप्रयाग: 3 दिन से बाँसवाड़ा में बंद है केदारनाथ हाईवे, देर रात वैकल्पिक मार्ग भी ध्वस्त


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here