Home उत्तराखंड इरफान खान का उत्तराखंड से था खास रिश्ता, यहां शूट हुई फिल्म...

इरफान खान का उत्तराखंड से था खास रिश्ता, यहां शूट हुई फिल्म को मिला था राष्ट्रीय पुरस्कार

अपने दिल में उत्तराखंड को विशेष महत्व देने वाले एक महान कलाकार का इस दुनिया से जाना संपूर्ण फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक अपूर्णीय क्षति है। 54 वर्षीय इरफान के निधन की खबर सुनते ही फिल्म जगत के साथ ही उनके चाहने वालों में शोक की लहर फैल गई। इरफान के जीवन में उत्तराखंड का विशेष स्थान था। यहीं पर उनकी सुपरहिट फिल्म पान सिंह तोमर की शूटिंग भी हुई थी। बॉलीवुड फिल्म संयोजक अभिनव थापर ने इरफान खान के बारे में बताया कि तिग्मांशु धूलिया निर्देशित ‘पान सिंह तोमर’ 2012 में रिलीज हुई, जिसका अधिकतर भाग उत्तराखंड में शूट हुआ था।

यह भी पढ़े: लॉकडाउन 3.0 में कुछ शर्तों के साथ खुलेंगी शराब और पान-मसाले की दुकानें

इरफान को पान सिंह तोमर से अभिनय की दुनिया में एक अलग पहचान मिली व उत्कृष्ट अभिनय के लिए इस फ़िल्म से 2013 में राष्ट्रीय पुरस्कार, फिल्मफेयर क्रिटिक अवॉर्ड व कई अन्य पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया।इरफान खान ने उत्तराखंड में अपनी आखिर फिल्म ‘करीब करीब सिंगल’ 2017 में मुनि की रेती, ऋषिकेश, स्वर्गाश्रम आदि स्थानों पर शूट की थी, जिसमें गंगा आरती को विशेष रूप से फिल्म में दर्शाया गया। उत्तराखंड से गहरा लगाव रखने वाले इरफान दुनिया को अलविदा कहकर चले गए। वो पिछले दो साल से कैंसर से जूझ रहे थे। मंगलवार को उन्होंने मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में अंतिम सांसें लीं।

यह भी पढ़िये: 15 दिन की मासूम को अकेला छोड़ मौत को लगाया गले, घरवालों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here