Home उत्तराखंड देवभूमि: रोहित को सड़क पर मिली 02 तोले की नथ, पुलिस को...

देवभूमि: रोहित को सड़क पर मिली 02 तोले की नथ, पुलिस को लौटाकर पेश की मिसाल

उत्तराखंड में एक युवा ने ईमानदारी की एक ऐसी मिसाल पेश की है कि आज पूरे उत्तराखंड में यह युवा चर्चा का केंद्र बना हुआ है। यह घटना मंगलवार शाम की है, जब पिथोरागढ़ के भूला गांव निवासी भरत चंद के बेटे रोहित चंद शाम के वक्त नगर में ‘कमल बारात’ घर  के सामने सड़क पर एक सोने की नथ मिली, जो लगभग 02 तोले की थी।  युवक रोहित चंद ने अपनी ईमानदारी व इंसानियत दिखाते हुए सोने की नथ वह सुरक्षित कोतवाली पिथौरागढ़ की सुपुर्दगी में सौंप दी। ताकि वह सुरक्षित उसके मालिक के पास पहुंच सके।

यह भी पढ़िये: उत्तराखंड: ट्रेनिंग के दौरान रिक्रूट जवान तरुण सिंह की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

पिथौरागढ़ के युवक रोहित चन्द ने सड़क पर पड़ी सोने के जेवर को देखकर उसे तुरंत पुलिस के सुपुर्द कर दिया जब आज समाज में ऐसे लोग हैं जो सोने की उस नथ पर हाथ साफ करने की ही फ़िराक में रहेंगे। वही इन बातों से काफी हटकर पहाड़ के युवक रोहित चंद ने सड़क पर पड़ी सोने की नथ को तुरंत पुलिस को सोंप दिया। इसके बाद पिथोरागढ़ पुलिस में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली द्वारा नथ के डिब्बे में दर्ज ज्वैलर्स के मोबाईल नम्बर से सम्पर्क किया और उक्त नथ का हुलिया बताकर नथ के असली मालिक के बारे में पूछताछ की।  ज्वैलर्स द्वारा बताया गया कि यह नथ उनकी दुकान से हाल ही में ग्राम- बिसखोली, पो. ऑ. मड़ पिथौरागढ़, हॉल-  पितरौटा कोतवाली पिथौरागढ़ निवासी एक महिला द्वारा बनवाई गई है।

यह भी पढ़िये: कोरोना अपडेट: उत्तराखंड में आज मिले 485 कोरोना पॉजिटिव मरीज़, 16000 के पार पहुँचा संक्रमितों का आंकड़ा

इसके बाद किसी तरह महिला से सम्पर्क किया गया तो महिला द्वारा अपनी नथ की पहचान कर ली गई। इस पर पुलिस ने महिला को कोतवाली पिथौरागढ़ बुलाकर  नथ को उसके सुपुर्द कर दिया है। महिला को जब अपनी नथ वापस मिली तो उसकी ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा क्यूंकि वह तो इस बात की उम्मीद हो खो चुकी थी कि कभी उसे उसकी नथ वापस मिलने वाली है। पुलिस के साथ ही कई संभ्रांत लोगों ने रोहित चन्द द्वारा दिखाई गई  ईमानदारी की तारीफ करते हुए  उनकी सराहना की। उनका कहना है कि रोहित चंद द्वारा किया गया कार्य युवा पीड़ी के लिए ईमानदारी व प्रेरणा का श्रोत है।

यह भी पढ़िये: उत्तराखण्ड : पहाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा, गहरी खाई में गिरा ट्रक.. 20 साल के युवक की मौत


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here