Home उत्तराखंड एक सिपाही ऐसा भी: वर्दी का फर्ज चुकाने के लिए रद्द की...

एक सिपाही ऐसा भी: वर्दी का फर्ज चुकाने के लिए रद्द की शादी, चारों ओर हो रही तारीफ

पूरी दुनियां इस वक्त कोरोना के गंभीर खतरे की जद में है, जिसके बाद से इन दिनों दुनियां की आधी आबादी अपने घर में ही बंद है। इसके बावजूद हर दिन कोरोना संक्रमित लोगों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। अब तक भारत में 3666 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं जबकि 109 लोग अपनी जान भी इस दौरान गँवा चुके हैं वहीँ बात पूरी दुनियां की करैं तो 12,75000 कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं जबकि 70000 के आसपास लोग अबतक अपनी जान गँवा चुके हैं।

यह भी पढें: कश्मीर में 9 आतंकियों को मारने के बाद 5 जवान शहीद, उत्तराखंड के दो जवान भी शामिल

कोरोना से पूरी दुनियां एक विश्व युद्ध की तरह इस वक्त लड़ रही है और इस युद्ध में जो सबसे आगे बढ़कर हिस्सा ले रहे हैं वो है डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, पुलिस के जवान, सफाई कर्मचारी और अन्य भी कई लोग। बात अगर उत्तराखंड की करें तो अब तक यहाँ कोरोना के 26 मामले सामने आ चुके हैं। और पिछले 23 मार्च से पूरा उत्तराखंड लॉकडाउन चल रहा है। पुलिस भी इस दौरान हर जगह काफी सख्त नजर आ रही है और पूरी ईमानदारी और मेहनत से अपना काम कर रही है।

यह भी पढें: बड़ी खबर: अभी-अभी देहरादून में सामने आये कोरोना के तीन और मरीज… जानिए क्या है पूरा मामला

इसी लॉकडाउन के बीच ऋषिकेश के मुनिकीरेती थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर शाहिदा परवीन ने अपनी जिम्मेदारी की ऐसी मिसाल कायम की है जो आने वाली पीढ़ियों के लिए भी नजीर बन जाएगी। सब इंस्पेक्टर शाहिदा परवीन ने शादी और फर्ज के बीच इस वक्त अपने फर्ज को चुना है जिसके बात  पूरे देश में भी इस बात की चर्चा हो रही है। शाहिदा का विवाह 5 अप्रैल को होना था। जहाँ वो इस वक्त दुल्हन के लिबास में होती वहीँ इस दौरान उनके मुंह पर मास्क था और हाथ में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए डंडा।

यह भी पढें: रुद्रप्रयाग: जब डीएम साहब ने गाया ठंडो रे ठंडो गाना, फिर देखिये क्या हुआ

लॉकडाउन के दौरान पांच अप्रैल को होने वाली अपनी शादी को अपने कर्तव्य के लिए स्थगित कर दिया है। शाहिदा के इस फैसले से उत्तराखंड पुलिस विभाग में ही नहीं, समाज में भी उनका कद और बढ़ गया है। उनका निकाह लक्सर जिला हरिद्वार निवासी शाहिद शाह पुत्र गुलाम साबिर के साथ पांच अप्रैल को होना था। शाहिद शाह वर्तमान में हरिद्वार रेलवे में टीटीई के पद पर कार्यरत हैं। दोनों ही परिवारों ने निकाह की पूरी तैयारी कर ली थी। पर लॉकडाउन की घोषणा के बाद शाहिदा परवीन ने निकाह से पहले अपने फर्ज को चुना और कोरोना खत्म होने तक निकाह न करने का फैसला किया है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here