Home उत्तराखंड कश्मीर में 9 आतंकियों को मारने के बाद 5 जवान शहीद, उत्तराखंड...

कश्मीर में 9 आतंकियों को मारने के बाद 5 जवान शहीद, उत्तराखंड के दो जवान भी शामिल

जम्मू-कश्मीर के केरन सेक्टर में सीमा पार से पाकिस्तान आतंकवादियों की घुसपैठ करने की लगातार कोशिश कर रहा है, इन दिनों खराब मौसम और ऊंची पहाड़ियों का फायदा आतंकवादी उठा रहे हैं। पर भारतीय सेना इन सबके बावजूद घुसपैठियों को करारा जवाब दे रही है। बात बीते चार अप्रैल की करैं तो सबसे पहले उस दिन सुबह आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की। जिसके बाद हमारी सेना ने करारा जवाब देते हुये उस दिन चार आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया था।

यह भी पढिये: अगर आप देहरादून से हैं तो भूलकर भी न जायें इन दो जगहों पर… प्रशासन ने किये पूरी तरह से सील

उव घटना में 4 जवान भी घायल हो गए थे। चारों जवानों को तुरंत वहां से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब इलाज के दौरान दो जवानों की अस्पताल में मौत ही मौत हो गई है। इसके बाद 5 अप्रैल को भी आतंकवादियों ने घुसपैठ की कोशिश की जिसके बाद सेना ने 5 तारीख को भी 5 आतंकियों को मौत की घाट उतार दिया है। मुठभेड़ के दौरान ही एक जवान शहीद हो गया था जबकि दो और जवानों की मौत की खबर अब सामने आ रही है।

यह भी पढिये: जंगलों में आग लगने का मौसम शुरू.. पहाड़ में जिंदा जली घास लेने गई 2 महिलाएं.. तीसरी बची

पूरा देश अपने बहादुर जवानों की शाहदत को नमन कर रहा है। मुठभेड़ में शहीद होने वाले जवानों की पहचान कर दी गई है। इनके नाम हैं हिमाचल प्रदेश के सूबेदार संजीव कुमार, उत्तराखंड के हवलदार देवेंद्र सिंह, हिमाचल प्रदेश के पैरा ट्रूपर बाल कृष्ण, उत्तराखंड के पैरा ट्रूपर अमित कुमार और राजस्थान के छत्रपाल सिंह।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here