Home उत्तराखंड उत्तराखंड में दो पुलिस कर्मियों ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, देशभर...

उत्तराखंड में दो पुलिस कर्मियों ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, देशभर में हो रही तारीफ

वेसे तो अगर बात की जाए पुलिस की ईमानदारी की तो आम आदमी को शुरू से ही इस बात पर शक होता है, क्यूंकि आये दिन उसे ऐसी घटनाओं का सामना करना पड़ता है कि उसका पुलिस महकमे पर से भरोसा ही उठ चुका होता है और दूसरी और बॉलीवुड फिल्मों में भी शुरू से ही पुलिस वालों की ऐसी नकारात्मक छवि गढ़ी जाती है कि पूछिये मत, पर सभी पुलिसकर्मी ऐसे होते हैं ऐसा नहीं कहा जा सकता और वो भी तब जब हम बात कर रहे हों उत्तराखंड पुलिस की।

आज हम पुलिसकर्मियों की ईमानदारी की घटना से आपको यहाँ रूबरू करा रहे हैं, हुआ ये कि नजीबाबाद निवासी शाहिद अपने परिवार के साथ देहरादून में थे तो जब वो देहरादून के मोख्मपुर फाटक के पास पहुंचे तो परिवार में से किसी महिला का बैग वहीँ गिर पड़ा, पर उन्हें इस बात की भनक नहीं लगी और वो अपने गंतव्य तक पहुँच गये। इसी बीच  मोख्मपुर फाटक के पास तैनात पुलिसकर्मी हेड कांस्टेबल भीम सिंह व कांस्टेबल लाखन सिंह की नजर उस बैग पर पडी, उन्होंने तुरंत बैग को अपने कब्जे में ले लिया, और उन्होंने बैग में अमुक व्यक्ति की कुछ आईडी प्रूफ ढूंढने की कोशिश शुरू कर दी पर उसमें उन्हें कोई भी ऐसा जरुरी दस्तावेज नहीं मिला, तो फिर उन्होंने उस बैग को अपने पास ही सुरक्षित रख लिया इस उम्मीद में कि कोई इसे ढूंढता हुआ शायद यहाँ आ जाये।

इसके बाद शाहिद और उसके परिवार को पता चला कि परिवार के किसी सदस्य का बैग गायब हो गया है तो उनके होश उड़ गये क्यूंकि बैग में 9700 रुपये, सोने की चैन, कान के झुमके और अंगूठी रखी हुई थी, उसके बाद उन्होंने तुरंत बैग के खोजबीन शुरू कर दी, काफी ढूंढते फिरते और निराश मन से वो आखिर में मोख्मपुर फाटक के पास पहुंचे और वहां पर उन्होंने इस सारी घटना को पुलिस को बताया, तो जैसे ही ये बात हेड कांस्टेबल भीम सिंह व कांस्टेबल लाखन सिंह को पता चली वो तुरंत घटनास्थल पर पहुँच गये, और उन्होंने शाहिद का बैग उन्हें वापस कर दिया। इसके बाद शाहिद दोनों पुलिसकर्मियों का धन्यवाद देते हुए नहीं थक रहा है क्यूंकि उस बैग में 2 लाख से ज्यादा के जरुरी गहने थे। अगर दोनों पुलिस वाले चाहते तो वो उस रकम को खुद आपस में बाँट कर मामले को वहीँ दबा देते पर उन्होंने ऐसा नहीं करा  इसके बाद जिसने भी ये घटना सुनी वो दोनों पुलिसकर्मियों की ईमानदारी की तारीफ करते हुए नहीं थक रहा है।