Home उत्तराखंड उत्तराखण्ड: टिहरी गढ़वाल का वो दर्दनाक हादसा, जब एक साथ जली थी...

उत्तराखण्ड: टिहरी गढ़वाल का वो दर्दनाक हादसा, जब एक साथ जली थी 10 स्कूली नौनिहालों की अर्थियां

टिहरी जनपद के प्रतापनगर ब्लॉक के कंगसाली गॉव के निकट 1 वर्ष पूर्व यानि 6 अगस्त 2019 को स्कूली बच्चों की गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने से उस दर्दनाक हादसे में काल का ग्रास बने बच्चों को नमन, ईश्वर बच्चों की आत्मा को शांति प्रदान करें और उस तरह की दुर्घटना की कभी भी पुनरावृत्ति न करें। विगत वर्ष घर से सज धजकर स्कूल के लिए निकले बच्चे सड़क हादसे का शिकार हुए ऋषभ (05) पुत्र जस्सी, अयान (04) पुत्र अतर सिंह, आदित्य (08) पुत्र अरविंद, विहान (05) पुत्र अजयपाल सिंह, इशान (06) पुत्र दर्मियान, अभिनव (06) पुत्र सोबन सिंह, साहिल (13) पुत्र विशन सिंह, आदित्य (10) पुत्र अरविंद, वंश (05) पुत्र प्रवीन सिंह और शाहिल शामिल था।

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: कोविड अस्पताल के आईसीयू वार्ड में लगी आग, 8 कोरोना मरीजों की मौत

नई टिहरी के लंबगांव रज्जा खेत मोटर मार्ग पर जिला मुख्यालय से करीब 40 किमी दूर, प्रतापनगर के कंगसाली गांव से 18 बच्चों को लेकर मदननेगी नाम के स्थान को जा रहा स्कूल वाहन मैक्स संख्या यूए07क्यू-3126 कंगसाली के समीप 6 अगस्त 2019 दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। उस दर्दनाक हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया, कई घरों के चिराग बुझ गए थे। एक वर्ष पूर्व हुए उस हादसे को याद करते हुए आज भी आत्मा कांप उठती है। बच्चों के अभिभावकों, माता पिता का बच्चों की मौत पर वो विलाप बेहद ही दर्दनाक है, जो आज भी याद आकर रुला देता है। पिछले वर्ष सड़क हादसे का शिकार हुए मासूमों की पहली पुण्यतिथि पर जनतक की पूरी टीम उन सभी नौनिहालों को नमन करती हैं एवं ईश्वर से उनके परिजनों को इस हादसे की यादों को सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करते हैं। 

यह भी पढ़ें: उत्तराखण्ड में दुखद हादसा: भाई को राखी बांधकर लौट रही बहन की पति समेत दर्दनाक मौत


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here