Home उत्तराखंड कन्फर्म: 29 को बाबा केदार के आगे नतमस्तक होंगे प्रधानमंत्री, CM योगी...

कन्फर्म: 29 को बाबा केदार के आगे नतमस्तक होंगे प्रधानमंत्री, CM योगी और अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों के आने की भी उम्मीद

पिछले कुछ दिनों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 29 अप्रैल को केदारनाथ के कपाट खुलने के अवसर पर आने को लेकर दुविधा बनी हुई थी क्यूंकि 27 अप्रैल – 28 अप्रैल को प्रधानमंत्री चीन के दौरे पर जाने वाले थे और कहा जा रहा था कि उसके बाद कर्नाटक चुनावों में वो व्यस्त हो जायेंगे। पर जब बाबा केदार में किसी भक्त की अगाध आस्था हो तो अतिव्यस्त होने के बावजूद भी बाबा केदार उसे अपने पास बुला ही लेते हैं।

ऐसा ही कुछ अब कन्फर्म हो गया है क्यूंकि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कल देर शाम एनाउन्समेंट कर दिया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 अप्रैल को कपाट खुलने के अवसर पर केदारनाथ आने वाले हैं, सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री ने एलान किया कि सुबह 6 बजे प्रधानमंत्री केदारनाथ पहुँच जायेगे और 6:55 पर वो बाबा केदार की पूजा करेंगे और इस साल पूजा करने वाले वो पहले भक्त होंगे।

इसके अलावा उत्तराखंड सरकार की ओर से उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी आमंत्रण पत्र भेज दिए हैं, जिससे उम्मीद की जा रही है कि 29 अप्रैल को पूरे उत्तराखंड में बहुत अधिक वीआईपी मूवमेंट देखने को मिलने वाली है। इसके लिए प्रशासन ने अपनी तरफ से पूरी तैयारियां भी कर ली हैं जिसमें गौरीकुंड से केदारनाथ तक के लिए 300 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। इस बार केदारनाथ मंदिर को वैसे भी बहुत ही भव्य तरीके से सजाया गया है, और इस बार वहां पर मंदिर की महिमा दिखाने के लिए लेजर शो भी आयोजित किया जा रहा है।