Home उत्तराखंड उत्तराखण्ड: जिंदा पति की विधवा 18 सालों से ले रही है विधवा...

उत्तराखण्ड: जिंदा पति की विधवा 18 सालों से ले रही है विधवा पेंशन, अब हो रही वसूली

एक सुहागन महिला द्वारा पिछले 18 सालों से विधवा पेंशन लिए जाने का मामला सामने आया है। मामला सामने आने के बाद अब महिला से रिकवरी की तैयारी की जा रही है। बता दें कि उत्तरकाशी के मोरी प्रखंड के सिदरी गांव की एक महिला पिछले 18 सालों से विधवा पेंशन ले रही है जबकि उसका पति जिंदा है। 18 सालों से चल रहे इस घोटाले का पता तब चला जब पूर्व प्रधान ने इस मामले में समाज कल्याण विभाग में शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद समाज कल्याण विभाग में हड़कंप मच गया। और विभाग ने महिला से 18 सालों में विधवा पेंशन के रूप में ली गई धनराशि की वसूली का नोटिस जारी कर दिया। आगे पढ़ें:

यह भी पढ़ें: देवभूमि का एक और लाल ड्यूटी के दौरान शहीद, चार महीने बाद होना था रिटायर.. परिवार में मचा कोहराम

बता दें कि पूर्व प्रधान ने इस मामले में सभी सबूतों के साथ समाज कल्याण विभाग में शिकायत दर्ज कराई थी। प्रधान द्वारा की शिकायत के अनुसार सिंदरी गांव निवासी प्रतिमा देवी ने अपने पति के जीवित होने के बावजूद भी विभाग से 18 साल से लगातार पेंशन ले रही है। जिसके बाद विभाग द्वारा की गई जांच में प्रकरण सही पाया गया। जिसके बाद जिला प्रोबेशन अधिकारी ने महिला को गलत प्रमाणपत्रों के आधार पर ली गई लगभग 97,400 रुपये की धनराशि के साथ ही 3,896 रुपये ब्याज सहित दो हफ्तों के भीतर जमा कराने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें: उत्तराखण्ड: पहाड़ में एक और दर्दनाक हादसा, वैगनआर कार खाई में गिरने से 3 लोगों की दर्दनाक मौत


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here