Home उत्तराखंड देहरादून: महिला से ठगी करने वाला मशहूर टीवी एक्टर हुआ गिरफ्तार, इस...

देहरादून: महिला से ठगी करने वाला मशहूर टीवी एक्टर हुआ गिरफ्तार, इस तरह हुआ पर्दाफाश

देहरादून में ठगी की घटना को अंजाम देने फ्लाइट से दून पहुंचे ईरानी गैंग के शातिर को पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है। ये शातिर एक एक्टर भी है, पुलिस आरोपित को ट्रांजिट रिमांड पर देहरादून लेकर आ रही है। संभवत: एक या दो दिनों में पुलिस टीम देहरादून पहुंच जायेगी।  दरअसल, कोरोना वायरस और लॉकडाउन काफी लोगों को बेरोजगार कर दिया। ऐसे ही हालात से मुंबई के एक अभिनेता को भी रूबरू होना पड़ा, जिसके बाद उसने एक अलग ही रास्ता अख्तियार कर लिया। बता दें कि यह अभिनेता फर्जी इंस्पेक्टर बनकर दूसरे राज्यों में ठगी की वारदात को अंजाम देने लगा।

यह भी पढ़ें: उत्तराखण्ड: जिंदा पति की विधवा 18 सालों से ले रही है विधवा पेंशन, अब हो रही वसूली

डीआइजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि तीन दिसंबर को बाइक पर आए दो युवकों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर बंजारावाला के पास एक वृद्ध महिला से सोने के कंगन, चेन आदि ठग लिए थे। आरोपी की पहचान सलमान उर्फ जाकिर जाफरी के रूप में हुई है। वह कई टीवी धारावाहिकों और दो फिल्मों में काम कर चुका है। लॉकडाउन में जब काम मिलना बंद हो गया तो वह ठगी की वारदात अंजाम देने लगा। इसके लिए वह उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और अन्य सीमावर्ती राज्यों के लोगों को निशाना बनाता था। वारदात को अंजाम देने के लिए आरोपी हवाई जहाज से दूसरे राज्यों में आता-जाता था।

यह भी पढ़ें: देवभूमि का एक और लाल ड्यूटी के दौरान शहीद, चार महीने बाद होना था रिटायर.. परिवार में मचा कोहराम

देहरादून में महिला से ठगी के बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के माध्यम से आरोपियों की तलाश शुरू की। बुधवार को डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि इस घटना के बाद पुलिस ने चार टीमें गठित की और संदिग्धों से पूछताछ शुरू की। शुरूआत में लीड सीसीटीवी कैमरों से ही मिली। इस दौरान पुलिस ने कुल 250 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की। जिसके बाद आरोपी की पहचान हो पायी। घटना को अंजाम देने के लिए उसने अपने एक साथी इकबाल को देवबंद से बुलाया था। बंजारावाला में घटना करने के बाद दोनों देवबंद चले गए। यहां इकबाल तो देवबंद में ही रुक गया जबकि जाकिर उर्फ एक्टर चंडीगढ़ चला गया। वहां से वह वापस फ्लाइट से मुंबई गया। आरोपी के खिलाफ नागपुर में भी तीन मुकदमे दर्ज हैं। जाकिर मुंबई में कई टीवी सीरियल में काम कर चुका है। इनमें से उसने क्राइम शो सावधान इंडिया के कई भागों में काम किया है। बताया जा रहा है कि उसने एक वेब सीरिज में भी अभिनय किया है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखण्ड: पहाड़ में एक और दर्दनाक हादसा, वैगनआर कार खाई में गिरने से 3 लोगों की दर्दनाक मौत


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here