Home उत्तराखंड चमोली आपदा में लापता अंजेश के इंतजार में रोते रोते बीत गए...

चमोली आपदा में लापता अंजेश के इंतजार में रोते रोते बीत गए चार दिन, परिजनों को अभी भी इंतजार

बीती 7 फरवरी को चलोमी जिले के तपोवन क्षेत्र में हुए जलप्रलय के बाद कई लोग लापता है जिसको लेकर रेस्क्यू जारी है। इस आपदा में कई लोग अपनी जिंदगी गवा चुके है और कई लोग अभी भी लापता है, जिनकी लताश में लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। वही इस आपदा में रुड़की का एक युवक भी लापता है। जिसको लेकर परिवार में मातम का माहौल छाया हुआ है। उक्त युवक पिछले एक साल से निर्माणाधीन बांध में टर्नल के अंदर जेसीबी चलाने का कार्य करता था।  आगे पढ़ें: 

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: चमोली आपदा में दो घंटे मलबे के नीचे जिंदगी और मौत के बीच झूलती रही मंजू, जानिए दर्द भरी कहानी

परिजनों का कहना है कि युवक से 6 फरवरी को बात हुई थी और 7 फरवरी को सन्डे होने के कारण छुट्टी थी लेकिन कुछ समय के लिए वो टर्नल में जीसीबी को साइड करने के लिए गया था तभी ये सैलाब आगया और तभी से वह लापता है। परिजनों ने बताया 14 मार्च को अंजेश कि बड़े भाई की शादी होनी है घर मे खुशियों का माहौल चल रहा था लेकिन घटना के बाद से ही मातम का माहौल छाया हुआ है। बता दे कि जलप्रलय के बाद लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, लापता लोगो मि तलाश की जा रही है, कुछ लोगो को सुरक्षित तलाश भी किया जा चुका है। फ़िलहाल अंजेश के परिजन लापता अंजेश के लिए भगवान से सकुशल मिलने की प्राथना कर रहे है।

यह भी पढ़ें: चमोली आपदा: जल प्रलय में फंसे विक्रम ने 30 मिनट तक देखा तबाही का मंजर, आपबीती सुनकर रोंगटे खड़े हो जायेंगे


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here