Home उत्तराखंड उत्तराखंड: किसान आंदोलन के साथ खड़ी हुई उर्वशी रौतेला, रेहाना के ट्वीट...

उत्तराखंड: किसान आंदोलन के साथ खड़ी हुई उर्वशी रौतेला, रेहाना के ट्वीट को दिया समर्थन

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने पिछले 2 महीनों आंदोलन कर रहे किसानों का समर्थन किया है। शिमला की यात्रा के दौरान मीडिया से बात करते हुए उर्वशी रौतेला ने तीन कृषि कानून का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि किसान देश की रीढ़ है। मैं उनका समर्थन करती हूं क्योंकि हमारे देश के किसान कुछ गलत नहीं कर रहे हैं बस अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ रहे हैं। कृषि कानूनों को लेकर पिछले लगभग 70 दिनों से आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में देश-विदेश की कई बड़ी हस्तियां अपनी आवाज बुलंद कर चुकी हैं।

यह भी पढ़ें: हरिद्वार कुम्भ: स्नान और ध्यान के लिए मिलेंगे सिर्फ 20 मिनट, जानिये और भी दिशानिर्देश

पंजाबी अभिनेता व गायक दिलजीत दोसांझ, अंतरराष्ट्रीय गायिका रिहाना और पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेट थनबर्ग जैसे ख्याति प्राप्त लोगों ने किसान आंदोलन का समर्थन किया है। अपनी शिमला यात्रा के दौरान 26 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा, “किसान राष्ट्र की रीढ़ हैं। मैं उनका समर्थन करती हूं क्योंकि वे अपने अधिकारों के लिये लड़ रहे हैं।“ उनका कहना है कि हमारे देश के किसान कुछ भी गलत नहीं कर रहे हैं बस वे अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ रहे हैं जो कि हर एक नागरिक का हक है। इसी के साथ उर्वशी रौतेला ने हॉलीवुड की मशहूर पॉप सिंगर रिहाना को भी समर्थन देने की बात की है।

यह भी पढ़ें: चमोली आपदा: जल प्रलय में फंसे विक्रम ने 30 मिनट तक देखा तबाही का मंजर, आपबीती सुनकर रोंगटे खड़े हो जायेंगे

किसान आंदोलन (Farmers Protest) पर पॉप स्टार रिहाना के ट्वीट और बॉलीवुड के कलाकारों की टिप्पणियों पर उर्वशी ने कहा कि सबका अपना-अपना नजरिया है। रिहाना ने सिर्फ इतना कहा कि इसके बारे में बात होनी चाहिए। ऐसे में उनको ट्रॉल करना कहीं से भी ठीक नहीं है। बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला मूल रूप से उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से नाता रखती हैं। 26 वर्षीय उर्वशी रौतेला हाल ही में शिमला की वादियों में नजर आईं और उन्होंने अपनी सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शिमला में खींची गईं कई तस्वीरें भी शेयर कीं।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: चमोली आपदा में दो घंटे मलबे के नीचे जिंदगी और मौत के बीच झूलती रही मंजू, जानिए दर्द भरी कहानी


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here