Home उत्तराखंड Uttarakhand Investor Summit: उद्घाटन करेंगे PM मोदी, उत्तराखंड को देंगे 44 हजार...

Uttarakhand Investor Summit: उद्घाटन करेंगे PM मोदी, उत्तराखंड को देंगे 44 हजार करोड़ की योजनाओं की सौगात

उत्तराखंड को समृद्ध दशक बनाने के लिए देश-दुनिया के निवेशक आज राजधानी देहरादून में जुटेंगे। औद्योगिक निवेश जुटाने के लिए शुक्रवार से प्रदेश सरकार का दूसरा दो दिवसीय वैश्विक निवेशक सम्मेलन शुरू होगा। पीएम नरेंद्र मोदी वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) में पांच हजार से अधिक निवेशकों और प्रतिनिधियों की मौजूदगी में निवेशक सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। इस सम्मेलन की थीम पीस टू प्रोस्पेरिटी रखी गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश सरकार वैश्विक निवेशक सम्मेलन के लिए तय ढाई लाख करोड़ के निवेश लक्ष्य को पूर्ण कर चुकी है। औद्योगिक समूहों के साथ करार किए जाने की प्रक्रिया गतिमान है।

सम्मेलन के समापन कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल होंगे। सरकार ने इस वर्ष शत-प्रतिशत करार को धरातल पर उतारने का लक्ष्य निर्धारित किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उद्घाटन सत्र के दौरान 44 हजार करोड़ की योजनाओं की ग्राउंडिंग की शुरुआत करेंगे। इसमें निर्माण क्षेत्र, पर्यटन क्षेत्र व ढांचागत विकास से जुड़ी 16 योजनाएं शामिल हैं। यह पहला मौका है जब पहले ही दिन बड़े स्तर पर योजनाओं को धरातल पर उतारने की शुरुआत होगी।

राज्य सरकार के सात कैबिनेट मंत्रियों के अलावा सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, डॉ.महेंद्र नाथ पांडेय, मनसुख एल मांडविया भी शिरकत करेंगे। स्पेन, स्लोवाकिया, नेपाल, क्यूबा, ग्रीस, ऑस्ट्रिया, जापान, सऊदी अरब समेत कई अन्य देशों के राजदूतों के भी सम्मेलन में आने की संभावना है। प्रदेश सरकार ने निवेशक सम्मेलन की भव्य तैयारियां की हैं। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बृहस्पतिवार को कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर तैयारियां परखीं। सम्मेलन के लिए एक छोटा सा नगर भी बसाया गया है। सम्मेलन से एक दिन पहले तक एमओयू होते रहे। बृहस्पतिवार को 12 हजार करोड़ रुपये से अधिक के एमओयू हुए।

निवेशक सम्मेलन

2018                                       2023

एमओयू 1.24 लाख करोड़             3.00 लाख करोड़ रुपये

ग्राउंडिंग 29000 करोड़                44,000 करोड़ (सम्मेलन से पहले)

नीतियां 14                                     30

रोड शो

27,975 करोड़ के एमओयू किए दुबई और यूनाइटेड किंगडम में रोड शो में।

95,525 करोड़ के एमओयू किए दिल्ली, चेन्नई, बैंगलुरू, अहमदाबाद और मुंबई में।

27,476 करोड़ के एमओयू किए रुद्रपुर में।

37,820 करोड़ के एमओयू किए हरिद्वार में।

40,000 करोड़ के एमओयू किए एनर्जी कान्क्लेव में।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here