Home उत्तराखंड चमोली आपदा: जल प्रलय में फंसे विक्रम ने 30 मिनट तक देखा...

चमोली आपदा: जल प्रलय में फंसे विक्रम ने 30 मिनट तक देखा तबाही का मंजर, आपबीती सुनकर रोंगटे खड़े हो जायेंगे

उत्तराखंड के चमोली जिले में बीते रविवार को आई प्राकृतिक आपदा में घायल हुए विक्रम सिंह चौहान ने 30 मिनट तक जल प्रलय से तबाही का मंजर देखा है। विक्रम मानते हैं कि मां भगवती के आशीर्वाद से ही वह आज जीवित हैं। तबाही में गंभीर रूप से घायल हुए विक्रम इन दिनों दून अस्पताल में भर्ती हैं।मूल रूप से लामबगड़ निवासी विक्रम ने कहा कि शरीर में आए जख्म तो समय के साथ भर जाएंगे, लेकिन आंखों के सामने देखा मंजर वह शायद ही कभी भूल पाएं।विक्रम ने बताया कि वह जहां पर खड़े थे वहां अचानक करीब 20 मीटर ऊपर पानी आ गया। पानी की तीव्रता अधिक होने से वह जल प्रलय की चपेट में आ गए। आगे पढ़ें:

यह भी पढ़ें: चमोली आपदा: अब तक मिले 26 शव…171 हैं लापता…सुरंग से 130 मीटर तक हटाया मलबा

करीब 15 मिनट तक पानी में रहे विक्रम बताते हैं कि बर्फीले पानी से उनके शरीर का हर अंग सुन हो गया था। पानी के साथ आने वाला मलबा, पत्थर, बोल्डर आदि उनके शरीर को चोट पहुंचा रहे थे। उनके साथियों की बात करने पर उनकी आंखों में आंसू आ गए। बताया कि जहां वह मौजूद थे। वहां से ग्लेशियर की दूरी करीब ढाई किलोमीटर दूर है। बता दें कि ऋषिगंगा में आई जल प्रलय के तीसरे दिन तपोवन जल विद्युत परियोजना की सुरंग में रेस्क्यू अभियान चला रहे आईटीबीपी, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवान शाम ढलने तक अंदर फंसे 35 मजदूरों तक नहीं पहुंच सके। अब जिंदगी की तलाश में नौसेना के मैरीन कमांडो को लगाया गया है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: बड़े भाई ने छोटे भाई को उतारा मौत के घाट, इस तरह की हत्या


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here