Home उत्तराखंड शानदार: 11,755 फीट की ऊंचाई पर केदारनाथ धाम में लगा इस बैंक...

शानदार: 11,755 फीट की ऊंचाई पर केदारनाथ धाम में लगा इस बैंक का पहला एटीएम

अगर आप कभी केदारनाथ की यात्रा पर गए होंगे तो वो एक समस्या हो सकता है आपने भी अबतक महसूस की हो वो था वहां पर एटीएम का न हो पाना। कुछ सालों पहले तक तो ये सोचा भी नहीं जा सकता था कि केदारनाथ में कभी ये सपना भी पूरा हो सकता है लेकिन अब ऐसा होने जा रहा है। लेकिन अब केदरनाथ मंदिर में दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को वहां एटीएम की सुविधा भी मिलने जा रही है। खास बात यह है कि श्रद्धालु सभी मौसम में चौबीसों घंटे इस एटीएम की सुविधा उठा सकते हैं। दरअसल, HDFC बैंक ने केदारनाथ मंदिर पर एटीएम खोला है। समुद्र तल से 11,755 फीट की ऊंचाई पर किसी भी बैंक का यह पहला एटीएम है।

HDFC बैंक लिमिटेड की ओर से जारी बयान के अनुसार, यह देश का सबसे ऊंचाई पर स्थित बैंक है। मंदिर के 24 किमी की परिधि में यह इकलौता एटीएम है। बैंक का कहना है कि इससे रोजाना 35,000 से ज्यादा श्रद्धालुओं को फायदा होगा। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस एटीएम का उद्घाटन देहरादून से ही किया है। कैश निकालने के अलावा इस एटीएम से बिल, क्रेडिट कार्ड बकाया भुगतान और त्वरित लोन जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी। इस एटीएम से ग्राहक डिपॉजिट भी कर सकेंगे, बेहद मुश्किल हालात में यह एटीएम एक बैंक ब्रांच की तरह काम करेगा।

केदारनाथ यात्रा पर आने वाले भक्तों को धाम में बैंकिंग सुविधा न होने से खासी परेशानी का सामना करना पड़ता था| वर्ष 2013 में केदारनाथ में आपदा के समय स्टेट बैंक की अस्थायी शाखा बह गई थी, जिससे बैंक का लाखों रुपया नष्ट हो गया था। आपदा के छह वर्ष बाद यात्रियों के लिए एटीएम सुविधा शुरू हो रही है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here