Home उत्तराखंड उत्तराखंड से दुखद खबर, समय पर इलाज न मिलने से जुड़वा बच्चों...

उत्तराखंड से दुखद खबर, समय पर इलाज न मिलने से जुड़वा बच्चों सहित माँ की भी मौत

उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खोलता मामला सामने आया है। अल्मोड़ा में एक गर्भवति महिला की दो जुड़वा बच्चों सहित मौत हो गई है। देवालय ग्राम सभा सल्ट ब्लॉक के निवासी लक्ष्मण सिंह की गर्भवती पत्नी मंजू देवी ने 3 सप्ताह पहले उपचार न मिलने के कारण दम तोड़ दिया था। उनको सीएचसी और उसके बाद रामनगर ले जाया गया मगर इस दौरान ही उन्होंने दम तोड़ दिया। हल्द्वानी ले जाते वक्त रास्ते में उनकी और उनके गर्भ में पल रहे दो जुड़वा शिशुओं की मृत्यु हो गई। उनके पति लक्ष्मण सिंह ने सीएचसी के चिकित्सा कर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आगे पढ़ें:

यह भी पढ़ें: कश्मीार में बारूदी सुरंग फटने से 27 वर्षीय जवान शहीद… ताबूत पर सजा दूल्हे का लिबास

लक्ष्मण का कहना है कि उनकी पत्नी हृदय रोगी थी मगर उसके बावजूद भी स्वास्थ कर्मियों ने जांच करने की जरुरत नहीं समझी और बिना देखे ही पत्नी को रामनगर रेफर कर दिया। इतना ही नहीं एंबुलेंस का इंतजाम न होने पर वह निजी वाहन से 55 किलोमीटर की दूरी तय कर पत्नी को रामनगर ले गए। लेकिन इस बीच लंबा सफर तय करने पर उनकी पत्नी की हालत और अधिक बिगड़ गई जिससे उनकी पत्नी सहित गर्भ में पल रहे दोनों शिशुओं की रास्तें में ही मौत हो गई। मामले में भले ही सरकार ने कार्रवाई करने की बात कहीं हो पर दो-तीन सप्ताह के बाद भी कुछ नहीं हुआ। शासन की उदासीनता से आहत लक्ष्मण अपनी मृत पत्नी को इंसाफ दिलाने के लिए अपने दो मासूम बच्चों सहित बारिश में ही तहसील मुख्यालय पर धरने पर बैठ गए हैं।

उत्तराखंड में यहाँ राजमिस्त्री उठा ले गया 12 साल के नाबालिग को…मांगी 15 लाख की फिरौती


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here