Home देश कश्मीार में बारूदी सुरंग फटने से 27 वर्षीय जवान शहीद… ताबूत पर...

कश्मीार में बारूदी सुरंग फटने से 27 वर्षीय जवान शहीद… ताबूत पर सजा दूल्हे का लिबास

जम्‍मू कश्‍मीर के पुंछ इलाके में माइन ब्‍लास्‍ट में हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला का 27 वर्षीय जवान शहीद हो गया है। कमल देव वैद्य हमीरपुर जिला की भोरंज तहसील के घुमारवीं गांव का रहने वाला था। सेना के अधिकारियों से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार माइन ब्‍लास्‍ट के दौरान जवान बुरी तरह से घायल हो गया था, जिसे तुरंत अस्‍पताल पहुंचाया गया। लेकिन उसका निधन हो गया। कमल देव पुंछ जिला के कृष्‍णा घाटी सेक्‍टर में गश्‍त के दौरान सुरंग में हुए धमाके की चपेट में आ गया। सेना के अधिकारियों ने शहीद की मां वनीता देवी को इस संबंध में सूचना दी।

उत्तराखंड में यहाँ राजमिस्त्री उठा ले गया 12 साल के नाबालिग को…मांगी 15 लाख की फिरौती

सेना के अधिकारियों ने बताया कि सिपाही कमल देव वैद्य बेहद बहादुर और अनुशासित जवान था, जिसे सेना ने खो दिया। कमल देव की बीते दिनों सगाई हुई थी व अक्‍टूबर में शादी तय की गई थी। जवान बेटे की शहादत की खबर सुनकर मां रो रोकर बेहाल है, तो भाई बेसुध है। शहीद कमल देव की पार्थिव देह हमीरपुर में पैतृक गांव पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया। हर आंख नम हो गई। जिसके सिर पर शादी का सेहरा बांधने की तैयारियां हो रही थीं, उसकी पार्थिव देह कफन में लिपटी आई। ताबूत पर शहीद के भाई ने दूल्हे के कपड़े भेंट किए। अविवाहित होने के चलते परिजनों ने शादी की रस्में निभाई । 27 वर्षीय कमल देव वर्ष 2015 में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे और पिछले साल अक्तूबर में उनकी शादी तय थी।

रुद्रप्रयाग से दुखद खबर, आंगन में खेल रही डेढ़ साल की बच्ची को गुलदार ने बनाया निवाला

शहीद कमल देव की पार्थिव देह हमीरपुर में पैतृक गांव पहुंचते ही जब तक सूरज चांद रहेगा शहीद कमल का नाम रहेगा और देखो देखो कौन आया शेर आया शेर आया के  नारे लगे। पार्थिव देह घर पर पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया। शहीद का मोक्ष धाम में अंतिम संस्कार होगा। कमल छह साल पहले भारतीय सेना की 15 डोगरा रेजिमेंट में भर्ती हुए थे। इसी साल अप्रैल में वह घर पर छुट्टियां काटने के बाद वापस अपनी बटालियन में गए थे।

उत्तराखंड: पौने दो साल की मासूम की छत से गिरने हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here