Home उत्तराखंड देहरादून एसएसपी की शानदार मिसाल, जब खुद उनके ड्राईवर ने जम्प की...

देहरादून एसएसपी की शानदार मिसाल, जब खुद उनके ड्राईवर ने जम्प की स्टाप लाइन और फिर….

सुनने में ये बाद आपको थोड़ी देर के लिए अजीब लग सकती है कि एक बड़े पुलिस अधिकारी ने जब सड़क नियमों का उलंघन किया तो खुद उसने अपनी गाड़ी का चालान भर दिया लेकिन ये बात पूरी तरह से सच है। बात है बीते दिन के शाम के समय की जब एसएसपी देहरादून विधानसभा की सुरक्षा का जायजा लेकर राजपुर रोड स्थित अपने सरकारी आवास जा रहे थे। जब उनकी गाड़ी दिलाराम चौक पार कर रही थी, उस समय रेड सिग्नल हो गया। ड्राइवर ने गाड़ी रोकने के बजाय आगे बढ़ा दी।

उस समय फोन पर बात कर रहे कप्तान यह देखकर नाराज हो गए, उन्होंने ड्राइवर से तत्काल गाड़ी रोकने को कहा और सीपीयू को फोन कर मौके पर बुलाया। कार से बाहर आकर एसएसपी ने चौक पर मौजूद सीपीयू के उप निरीक्षक सुमित को चालक के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए। सीपीयू ने चालक का एक हजार रुपये का कैश चालान किया। उन्होंने चालक को भविष्य में ऐसा दोबारा न करने की चेतावनी दी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यातायात नियमों का उल्लंघन किसी भी दशा में सहन न किया जाए। कोई भी हो वैधानिक कार्रवाई होनी चाहिए।

इस मौके एसएसपी  अरुण मोहन जोशी ने कहा कि यातायात नियमों का पालन कराकर ही सड़क हादसों पर अंकुश लगाया जा सकता है। अधिकारियों की नैतिक जिम्मेदारी है कि उनके वाहन चालक भी नियमों की अनदेखी न करें। उनके कार चालक के चालान से दूसरे सरकारी वाहन चालक भी इससे सबक लेंगे।

 


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here