Home उत्तराखंड उत्तराखंड: फंस गई बीजेपी की दो सीटें, जानिए किसे टिकट देने जा...

उत्तराखंड: फंस गई बीजेपी की दो सीटें, जानिए किसे टिकट देने जा रही है भाजपा ?

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। दूसरी लिस्ट में बीजेपी ने 9 प्रत्याशियों की घोषणा की है जबकि दो सीटों टिहरी और डोईवाला विधानसभा सीट के लिए अभी बीजेपी ने प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं। बीजेपी ने केदारनाथ से शैलारानी को टिकट दिया है। झबरेड़ा से राजपाल सिंह, कोटद्वार से रितु खंडूरी को प्रत्याशी बनाया गया है। इसके अलावा रानीखेत से प्रमोद नैनवाल को टिकट मिला है। जबकि पिरान कलियर से मुनीश सैनी, रुद्रपुर से शिव अरोड़ा, लाल कुआं से मोहन सिंह बिष्ट को टिकट दिया गया है। वहीं जागेश्वर से मोहन सिंह मेहरा तो उतारा है तो हल्द्वानी से जोगेन्दर पाल सिंह रौतेला पर फिर से दांव खेला है। आगे पढ़ें:

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: कांग्रेस ने जारी की नई लिस्ट… नहीं लड़ेंगे हरक चुनाव…हरीश रावत ने भी बदली सीट

डोईवाला और टिहरी में पेंच फंसा

भाजपा ने दो सीटों डोईवाला और टिहरी विधानसभा सीट पर प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। माना जा रहा है कि इन दो सीटों पर बीजेपी में तगड़ा पेंच फंसा हुआ है। डोईवाला से ऐन मौके पर मौजूदा विधायक त्रिवेंद्र सिंह रावत ने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया था तो टिहरी से बीजेपी उम्मीदवार तय नहीं कर पाई है। डोईवाला में पूर्व सीएम त्रिवेंद्र के पीछे हटने से बीजेपी के सामने मजबूत कैंडिडेट का संकट है। हालांकि खबरें हैं कि बीजेपी यहां से दिवंगत सीडीएस जनरल बिपिन रावत के भाई कर्नल विजय रावत को उतार सकती है लेकिन खबर है कि उन्होंने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है, ऐसे में बीजेपी के सामने डोईवाला से मजबूत उम्मीदवार उतारना बड़ी मुश्किल साबित हो रहा है। आगे पढ़ें:

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: बीजेपी ने इन 9 सीटों पर की प्रत्याशियों की घोषणा

टिहरी की बात करें तो बीजेपी यहां से पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय को मैदान में उतार सकती है। खबर है कि किशोर उपाध्याय आज बीजेपी का दामन थाम सकते हैं, जिसके बाद बीजेपी किशोर को टिहरी विधानसभा सीट से मैदान में उतार सकती है। आपको बता दें कि भाजपा से उनकी नजदीकियों की खबरों के बीच बीते दिनों कांग्रेस ने उन्हें सभी पदों से हटा दिया था। हालांकि उपाध्याय ने उन्हे लेकर की जारी चर्चा पर अपना स्पष्टीकरण भी भेजा था औऱ समय समय पर वे इस बात से इंकार करते रहे हैं कि बीजेपी में जा सकते हैं लेकिन अब खबर है कि आज किशोर उपाध्याय भाजपा में शामिल हो सकते हैं। खबरें हैं कि बीजेपी आज शाम तक टिहरी और डोईवाला दोनों विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार के नामों का ऐलान कर देगी, ऐसे में देखना रोचक होगा कि बीजेपी किस पर न सीटों पर दांव खेलती है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here