Home उत्तराखंड देहरादून से बड़ी खबर: FRI में इतने ट्रेनी अफसर निकले कोरोना पॉजिटिव,...

देहरादून से बड़ी खबर: FRI में इतने ट्रेनी अफसर निकले कोरोना पॉजिटिव, अनुसंधान ने उठाया ये कदम

उत्तराखंड में कोरोना लगातार बढ़ता जा रहा है ऐसे में हर दिन मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। ऐसे में अब धीरे-धीरे लोग एक-दूसरे के संपर्क में आ रहे है। जिससे मरीजों की संख्या बढ़ रही है। अब देहरादून वन अनुसंधान संस्थान में 14 ट्रेनी अधिकारी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जिसके बाद अनुसंधान में हडक़ंप मच गया। अब एफ़आरआई को आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया। आगे पढ़ें: 

यह भी पढ़ें: उत्तराखण्ड से बड़ी खबर: कॉलेज में 60 छात्र कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप, 5 हॉस्टल सील

वन अनुसंधान संस्थान परिसर मॉर्निंग वॉकर्स और पर्यटकों के लिए अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है। यह कदम उत्तराखंड समेत देश के तमाम राज्यों में कोरोना के खतरे के मद्देनजर उठाया गया है। इसके अलावा संस्थान परिसर स्थित म्यूजियम समेत पर्यटकों के लिए सभी चीजों को बंद किया गया है। संस्थान निदेशक ने कहा कि कोरोना को लेकर स्थितियां सामान्य होने के बाद ही अगला कदम उठाया जाएगा। वही ट्रेनी आईएफएस अधिकारियों के लिए बबल सिस्टम लागू किया गया है। एक ग्रुप के अधिकारियों को दूसरे ग्रुप के अधिकारियों से मिलने पर मना है। गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया गया है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के चमोली में दिखा ‘चमत्कार’, सैलाब में बहा मंदिर…पर मूर्ति और चांदी के छतर सुरक्षित


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here