Home उत्तराखंड पूर्व CM हरीश रावत का एक और विस्फोटक पोस्ट…नेता प्रतिपक्ष डा इंदिरा...

पूर्व CM हरीश रावत का एक और विस्फोटक पोस्ट…नेता प्रतिपक्ष डा इंदिरा हृदयेश का ये जवाब…

Swabbing barred rock mix breed rooster to test for avian influenza

उत्तराखंड कांग्रेस में आजकल ज़ुबानी जंग तेज होती नजर आ रही है और यह तब से ज्यादा बढ़ गयी जब मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करने को लेकर विवाद गहराता गया। उत्तराखंड पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने इस संदर्भ को लेकर एक और पोस्ट कर पार्टी के अंदरूनी कलह को बढ़ा दिया है। हरदा के इस पोस्ट के बाद नेतृत्व को लेकर पार्टी के अंदर चल रहा अंतरकलह अब और भी ज्यादा गहराने की संभावना है। हरदा ने साफ सवाल उठाया है कि अचानक से सामूहिकता की याद कैसे आ रही है। संठनात्मक ढांचें में बदलाव के लिए जब सामूहिता का पालन नहीं हुआ, पार्टी के अधिकारिक पोस्टरों से मेरा चेहरा और नाम हटाया गया, यहां तक कि पार्टी के कार्यक्रमों में मुझे मंचों पर स्थान देने को लेकर संशय बना रहा तब तो सामूहिकता की याद नहीं आई।

यह भी पढ़ें: मकर संक्रांति: कुम्भ वर्ष का पहला स्नान आज, हरिद्वार में श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्थाप की डुबकी

अब इस बीच उन्होंने एक और पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसमें कहा है “मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित होने को लेकर संकोच कैसा? यदि मेरे सम्मान में यह संकोच है तो मैंने स्वयं अपनी तरफ से यह विनती कर ली है कि जिसे भी मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित कर दिया जायेगा मैं, उसके पीछे खड़ा रहूंगा। रणनीति के दृष्टिकोण से भी आवश्यक है कि हम भाजपा द्वारा राज्यों में जीत के लिये अपनाये जा रहे फार्मूले का कोई स्थानीय तोड़ निकालें। स्थानीय तोड़ यही हो सकता है कि भाजपा का चेहरा बनाम कांग्रेस का चेहरा, चुनाव में लोगों के सामने रखा जाय ताकि लोग स्थानीय सवालों के तुलनात्मक आधार पर निर्णय करें। मेरा मानना है कि ऐसा करने से चुनाव में हम अच्छा कर पाएंगे, फिर सामूहिकता की अचानक याद क्यों?

यह भी पढ़ें: शर्मनाक हरकत: दिव्यांग छात्रा से तीन लोगों ने किया रेप, पकड़े जाने के डर से लकड़ी से फोड़ डाली आंखें

जो व्यक्ति किसी भी निर्णय में, इतना बड़ा संगठनात्मक ढांचा है पार्टी का, उस ढांचे में कुछ लोगों की संस्तुति करने के लिए भी मुझे AICC का दरवाजा खटखटाना पड़ता है, उस समय सामूहिकता का पालन नहीं हुआ है और मैंने उस पर कभी आवाज नहीं उठाई है, पार्टी के अधिकारिक पोस्टरों में मेरा नाम और चेहरा स्थान नहीं पा पाया, मैंने उस पर भी कभी कोई सवाल खड़ा नहीं किया! यहां तक की मुझे कभी-कभी मंचों पर स्थान मिलने को लेकर संदेह रहता है तो मैं, अपने साथ अपना मोड़ा लेकर के चलता हूं ताकि पार्टी के सामने कोई असमंजस न आये तो आज भी मैंने केवल असमंजस को हटाया है, तो ये दनादन क्यों?

यह भी पढ़ें: कोरोना वैक्सीन: उत्तराखंड पहुंची कोविशील्ड वैक्सीन की 1.13 लाख डोज, देहरादून जिले को मिलेंगें सबसे ज़्यादा डोज

इन सबके बीच विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डा इंदिरा हृदयेश ने आगामी चुनाव में सामूहिक नेतृत्व पर सवाल उठा रहे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर तीखा पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि 2017 के चुनाव में बतौर मुख्यमंत्री हरीश रावत ही चेहरा थे, लेकिन वह खुद दो सीटों पर चुनाव हार गए। पार्टी को सिर्फ 11 सीटें मिलीं। इंदिरा हृदयेश ने सोशल मीडिया पर हरीश रावत की मुखर टिप्पणी को लेकर उन पर तंज कसा। उन्होंने हरीश रावत को नसीहत दी कि वह ऐसा वातावरण बनाएं ताकि जनता हमें चुनाव में वोट दें। महत्वाकांक्षा के चलते पार्टी को नुकसान नहीं पहुंचना चाहिए।

यह भी पढ़ें: जुर्म: खयाल आने पर पत्नी ने पति की कुल्हाड़ी से गला रेतकर की हत्या, इसके बाद…


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here