Home उत्तराखंड ऑड-ईवन फार्मूले पर होगी जेईई परीक्षा, नीट में हर कमरे में सिर्फ...

ऑड-ईवन फार्मूले पर होगी जेईई परीक्षा, नीट में हर कमरे में सिर्फ 12 छात्र: केंद्रीय मंत्री निशंक

केंद्रीय शिक्षा मंत्री और उत्तराखंड के दिग्गज नेता रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा है कि नीट और जेईई मेन परीक्षा में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया जाएगा और छात्रों को कोई परेशानी नहीं होगी। देश भर में नीट और जेईई की परीक्षा में करीब 25 लाख छात्र शामिल हो रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी और राज्य परीक्षा विभाग परीक्षा वाले दिन के लिए एक योजना को लेकर बातचीत भी कर रहे हैं। कोरोना संक्रमण को देखते हुए जेईई मेन परीक्षा के परीक्षा केंद्रों को 570 से बढ़ाकर 660 कर दिया गया है। इसी तरह से नीट की परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र 2546 की जगह अब 3843 बनाए गए हैं। नीट 155 शहरों और जेईई 234 शहरों में आयोजित की जाएगी।

यह भी पढ़ें: उत्तराखण्ड: प्रिंसिपल के सिर चढ़ा आशिकी का भूत, छात्राओं का नंबर निकाल करता था अश्लील चैटिंग

सामाजिक दूरी के नियम का पालन करने के लिए नीट की परीक्षा में केंद्रों में हर कमरे में 24 की जगह सिर्फ 12 परीक्षार्थी ही होंगे। परीक्षार्थी परीक्षा के दौरान एक सीट छोड़कर बैठेंगे। जेईई की परीक्षा कम्प्यूटर पर होती है और दो कम्प्यूटर के बीच की दूरी एक मीटर रहती है। इसके बावजूद ऑड ईवन की व्यवस्था लागू रहेगी। दो शिफ्ट में परीक्षा होगी। सुबह की शिफ्ट में परीक्षा ऑड और शाम के सत्र में ईवन नंबर वाले कम्प्यूटर पर बैठ कर परीक्षा दी जाएगी। परीक्षा में छात्रों को वही सेंटर दिए गए हैं जो उनके लिए सुलभ हों। कोशिश यह भी है कि छात्रों को आने जाने में भी परेशानी का सामना न करना पड़े।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: पति संग मिलकर बेटी ने मां-बाप और दो बहनों को मार डाला, 16 महीने बाद खुला राज


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here