Home चमोली बड़ी खबर: बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि आगे...

बड़ी खबर: बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि आगे बढ़ाई गई

इतिहास में पहली बार कोरोना संकट की वजह से बदरीनाथ धाम और केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि को सरकार ने आगे बढ़ा दिया है। ये फैसला मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में लिया गया है। अब भगवान बदरीनाथ के मंदिर के कपाट 15 मई को खुलेंगे और 14 मई को केदारनाथ मंदिर के कपाट खोले जाएंगे।

यह भी पढ़िए: तस्वीरें: साधुओं की माब-लिंचिंग… भीड़ ने लाठी डंडों से पीट-पीटकर मार डाला… जानिये क्या है कारण

पहले बदरीनाथ मंदिर के कपाट 30 अप्रैल को जबकि केदारनाथ के कपाट 29 अप्रैल को खुलने वाले थे। सरकार ने ये फैसला रावल के क्वारनटाइन होने के चलते लिया है। दोनों धामों के रावल उत्तराखंड पहुंच चुके हैं लेकिन नियमों के मुताबिक उन्हें क्वारनटाइन करना पड़ा है। लिहाजा सरकार ने इस संबंध में विशेषज्ञों की राय ली। इसके साथ ही महाराजा टिहरी से भी अनुमति ली गई। इसके बाद नई तारीखों का ऐलान किया गया है। माना जा रहा है कि निकट इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है कि दोनों मंदिरों के कपाट खुलने की तिथि में परिवर्तन किया गया हो।

यह भी पढ़ें: CM योगी के पिता का निधन, देशभर में शोक की लहर, अपने गांव लाया जाएगा पार्थिव शरीर


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here