Home उत्तराखंड उत्तराखंड: जंगल में मिला तीन महीने से लापता लड़की का कंकाल, मौसा...

उत्तराखंड: जंगल में मिला तीन महीने से लापता लड़की का कंकाल, मौसा ही निकला हत्यारा

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के नौगांव से चार महीने पहले गायब हुई एक युवती का कंकाल पुलिस ने चकराता से बरामद कर लिया है। हत्यारोपी युवती का मौसा ही निकला, जिसकी गिरफ्तारी के बाद उसी की निशानदेही पर यह कंकाल बरामद किया गया है। इस घटना का पता लगते ही गुस्साए ग्रामीणों ने युवती के परिजनों के साथ यमुनोत्री हाईवे पर जाम लगा दिया। ग्रामीण युवती की 5 साल की बच्ची की परवरिश के लिए मुआवजे की मांग कर रहे थे। ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम खुलवाने के लिए पुलिस अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों की मदद लेनी पड़ी। जिनके समझाने के बाद ग्रामीणों ने बामुश्किल हाइवे से जाम खत्म किया।

मामला इसी साल जुलाई का है। पुलिस के अनुसार, नौगांव के कुण्ड गांव की रहने वाली रानी(30) को उसका मौसा सोम देव बहला फुसला कर अपने साथ ले गया था। इसके बाद परिजनों ने महिला के अपहरण का केस दर्ज कराया था। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए सोनीपत, बड़ौत, बागपत, बिहार, राजस्थान समेत तमाम शहरों में दबिश दी लेकिन पकड़ नहीं पाई। शनिवार देर रात पुलिस और एसओजी की टीम ने सूचना पर आरोपी को चकराता से धर दबोचा। आरोपी ने बताया कि जब वह रानी को ले गया था तभी उसने रानी की हत्या कर गहरी खाई में फेंक दिया था। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने महिला का कंकाल बरामद किया।

पोस्टमार्टम के बाद उसकी सही पहचान के लिए डीएनए जांच भी कराई जाएगी। दूसरी तरफ लापता युवती का कंकाल बरामद होने की जानकारी मिलते ही घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने परिजनों के साथ मिलकर नौगांव चौकी के पास ही यमुनोत्री हाईवे पर जाम लगा दिया। इस दौरान ग्रामीणों व परिजनों ने मामले में लापरवाही का आरोप लगाते हुए मृतका की 5 वर्ष की बेटी को मुआवजा दिए जाने की मांग की। मौके पर जाम को देखते हुए पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा रहा। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर पुलिसकर्मियों ने ग्रामीणों को जान खोलने के लिए समझाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं मानें। बाद में इस मामले में पुलिस ने जनप्रतिनिधियों का सहयोग लिया जिनके समझाने के बाद तथा पुलिस कप्तान के आश्वासन के बाद ही ग्रामीणों ने जाम खोल दिया। इस मामले में फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए मौसा को कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here