Home उत्तराखंड BREAKING NEWS: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का एक और मरीज, प्रदेश में...

BREAKING NEWS: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का एक और मरीज, प्रदेश में संख्या बढ़कर हुई….

अब तक पूरे देश में कोरोना संक्रमण के मामले 5194 से अधिक हो चुके हैं और 149 से अधिक लोगों की अब तक मौत भी हो चुकी है। उत्तराखंड में भी बीते दिन यानी अब तक कोरोना संक्रमण के 31 मामले सामने आ चुके थे। प्रदेश में के लिए सबसे बड़ी राहत की खबर ये थी कि 7 अप्रैल को एक भी कोरोना संक्रमण का मामला सामने नहीं आया था।

यह भी पढें: बड़ी खबर: दून अस्पताल के खाने में 25-25 रोटियां खा रहे जमाती, अंडे और बिरयानी नहीं मिलने पर हंगामा

उत्तराखंड में कोरोना का नया मामला सामने आने के बाद अब राज्य में पॉजिटिव केस की कुल संख्या 32 हो गई है। यह मामला देर रात रुड़की में सामने आया है। स्वास्थ्य विभाग ने भी इसकी पुष्टि कर दी है। ज्वालापुर के कस्सबान क्षेत्र निवासी 22 वर्षीय युवक को कोरोना होने की पुष्टि की गयी है। बताया जा रहा है कि उक्त युवक 14 फरवरी को ज्वालापुर से मेरठ एक जमात में शामिल होने गया था। इसके बाद वह 27 मार्च को वापस अपने घर लौट आया था।

यह भी पढें: उत्तराखंड में अब तक सामने आये छिपे हुए इतने जमाती, दो के खिलाफ हत्या की कोशिश का मुकदमा

कस्सबान क्षेत्र पुरानी दिल्ली रोड पर ज्वालापुर कोतवाली के पास है। रात में स्वास्थ्य विभाग की टीम छह एंबुलेंस लेकर ज्वालापुर गई थी। टीम को 43 जमातियों को ले जाना था। लेकिन इनमें से एक भी नहीं मिला। वहीं रुड़की के पनियाला निवासी कोरोना संक्रमित युवक की दो बहनों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। एक बहन की उम्र 18, दूसरी की उम्र 16 साल है। राहत की खबर ये भी है कि इन 32 संक्रमित लोगों मी से तीन मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here