Home उत्तराखंड दून अस्पताल के खाने में 25-25 रोटियां खा रहे जमाती, अंडे और...

दून अस्पताल के खाने में 25-25 रोटियां खा रहे जमाती, अंडे और बिरयानी नहीं मिलने पर हंगामा

दिल्ली की तबलीगी जमात में हिस्सा लेने के बाद देश के अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराए जमातियों ने उत्पात मचा रखा है। अस्पताल में भर्ती जमाती डॉक्टरों से अलग-अलग मांग करने में जुटे हुए हैं। देहरादून के दून अस्पताल में भर्ती कराए गए 28 जमातियों ने यहां भी उत्पात की स्थितियां बना रखी हैं। आलम ये है कि भर्ती हुए मरीज खाने में 25-30 रोटियां खा रहे हैं, जबकि सामान्यत: अस्पताल के मेन्यू में मरीजों को चार रोटी, सब्जी और दाल खाने को दी जाती है। बता दे, 28 में से 5 जमाती संक्रमित है। जबकि 23 अन्य संदिग्ध संक्रमण के शक में अस्पताल के आइसोलेशन वॉर्ड्स में रखे गए हैं। इन मरीजों में से कई की अभद्रता से चिकित्सक परेशान हैं। वहीं कई खाने और चाय के लिए बेवजह की मांग करके डॉक्टरों को तंग कर रहे हैं।

यह भी पढें:- मुस्लिम गर्भवती महिला को सरकारी अस्पताल ने नहीं किया भर्ती, नवजात की मौत

अंडे और बिरयानी नहीं मिलने पर हंगामा

वहीँ बिजनौर के जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती इंडोनेशिया के 8 नागरिकों सहित 13 जमातियों ने अस्पताल में ना सिर्फ हंगामा बल्कि अंडे और बिरयानी की फरमाइश भी की। सीएमएस ज्ञानचंद ने बताया कि जिला अस्पताल के आइसोलेशन में रखे गए आठ इंडोनेशियाई और 5 भारतीय तबलीगी जमात सदस्यों ने सफाईकर्मी से बदतमीजी की और अंडा करी से साथ बिरयानी की मांग की। उन्होंने बताया कि इन लोगों की फरमाइश जब पूरी नहीं की गई तो उन्होंने हंगामा किया। इस दौरान काफी देर तक अस्पताल में विवाद की स्थिति बनी रही।

यह भी पढें:- कोरोना बाबा गिरफ्तार, 11 रुपये के ताबीज से कोरोना इलाज का करता था शर्तिया दावा!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here