Home उत्तराखंड देहरादून का बेवफा चाय वाला… फेमस है इनकी बदनाम कॉफी और बकवास...

देहरादून का बेवफा चाय वाला… फेमस है इनकी बदनाम कॉफी और बकवास मैगी

देहरादून में एक ऐसी चाय की दुकान है जहां सिर्फ प्यार में धोखा खाए इंसान मर्द ही जमा होते हैं। यदि आपको भी प्यार में कभी धोखा मिला हो या फिर किसी ने आपका दिल तोड़ दिया हो, तो चले आइए। दून के `बेवफा चाय` वाले की दुकान पर। यहां आपको दर्द बांटने वाले तमाम लोग मिल जाएंगे। साथ ही मिलेगा चाय पर हैवी डिस्काउंट। तो इंतजार किस बात का, आइए! चलते हैं बेवफा चाय की दुकान में। जानते हैं कि प्यार में धोखा खाए प्रेमियों के लिए और क्या-क्या है यहां।

पढिये: उत्तराखंड: भरे बजार में मां ने दो साल के बेटे को पेप्सी बोलकर जहर खिलाया फिर खुद खाया… मौत

प्यार में धोखा खाए लोगों को मिलता है 10 रुपये का डिस्काउंट बेवफा सनम, बेवफा आशिक व मोहब्बत में बेवफाई के किस्से तो अक्सर सुनने को मिल जाते हैं, लेकिन यहां हम आपका परिचय `बेवफा चाय वाले से करा रहे हैं। देहरादून-मसूरी मार्ग पर भट्टा फॉल के पास है `बेवफा चाय` वाले की चाय की टपरी, जो युवा वर्ग के लिए आकर्षण का केंद्र है। इस दुकान में प्रेमी जोड़ों को चाय जहां 20 रुपये प्रति प्याली मिलती है, वहीं प्यार में धोखा खाए लोगों के लिए चाय महज दस रुपये में उपलब्ध है।

पढिये: आखिर क्या है रुद्रप्रयाग के जवान आशीष की मौत का कारण? अब आ रही है खुदकुशी की खबर

यानी दस रुपये का हैवी डिस्काउंट, इसके अलावा आप यहां `बदनाम कॉफी` की चुस्कियां भी ले सकते हैं और `बेईमान चाऊमीन` का जायका भी। बकवास मैगी यहां की है स्पेशल डिश `बेवफा चाय` की दुकान में मिलने वाली `बकवास मैगी` प्रेमी जोड़ों की खास पसंद है।साथ ही प्यार में धोखा खाए युवा `बेरहम चिली पोटेटो` का लुत्फ भी लेते हैं। `अंडे का फंडा ऑमलेट` और `फिरंगी फ्राइस` के शौकीन भी बड़ी तादाद में यहां पहुंचते हैं, जबकि दोस्तों काग्रुप यहां `फ्रेंड्सजोन सैंडविच` का ऑर्डर कर सकता है।

यह भी पढ़िये: दुखद: पहाड़ में भयानक सड़क हादसा… एक ही गाँव के तीन नौजवानों की मौत

दुकन के नाम पढ़ कर ग्राहक खिंचे चले आते हैं दुकान के मालिक सुरजीत सिंह से जब इस चाय की दुकान का नाम `बेवफा चाय` रखने की वजह पूछी तो वे हंसते हुए बोले- `जैसा आप सोच रहे हैं, वैसा कुछ भी नहीं है। जरूरी नहीं कि केवल प्यार में ही कोई धोखा खाया हो। आज के दौर में हर कोई धोखा खाया हुआ है. कोई प्यार में धोखा खाता है तो कोई जिंदगी में और कोई दोस्ती में। इसलिए मैंने दुकान का नाम `बेवफा चाय` रखने का निर्णय लिया. इसके अलावा, यह नाम पढ़कर अधिकांश लोगों के कदम ठिठक जाते हैं और फिर वह चाय की चुस्कियां लेने के बाद ही आगे बढ़ते हैं। ग्राहक आकर्षित करने का भी यह एक तरीका है।

पढिये: उत्तराखंड में स्कूटी सीख रही देवरानी-जेठानी स्कूटी समेत नदी में गिरी, दोनों की मौके पर ही मौत


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here