Home उत्तराखंड आखिर क्या है रुद्रप्रयाग के जवान आशीष की मौत का कारण? अब...

आखिर क्या है रुद्रप्रयाग के जवान आशीष की मौत का कारण? अब आ रही है खुदकुशी की खबर

देवभूमि उत्तराखंड के लिए बीते दिन के देर शाम एक दुखभरी खबर आयी जब जानकारी मिली कि देवभूमि का एक लाल देश के लिए जम्मू-कश्मीर में शहीद हो गया है। जिसके बाद से राज्य में गम का माहौल पसरा हुआ है। यह जवान रुद्रप्रयाग जिले की केदारनाथ विधानसभा के मक्कू गांव के ग्वाड़ – ज्यूलना का रहने वाला आशीष सिंह नेगी है। अब तक एक तरफ यह जानकारी मिल रही थी कि देवभूमि का लाल आतंकियों से लोहा लेते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दे गया लेकिन अब मौत के लेकर जो दूसरी खबर आ रही है वह ये कि गढ़वाल राइफल के जवान आशीष नेगी की की वजह आत्महत्या है। अमर उजाला और ईटीवी न्यूज़ के मुताबिक जवान आशीष ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की है। और अभी तक यह पता नहीं लग पाया है कि आशीष ने यह कदम किन हालातों में उठाया है।

यह भी पढ़िये: रुद्रप्रयाग के लिए दुखद खबर: आशीष नेगी आतंकी मुठभेड़ में शहीद… गाँव में मचा कोहराम

आपको बता दें रुद्रप्रयाग का लाल आशीष नेगी जम्मू-कश्मीर के पुंछ के मेंढर सबडिवीजन में नियंत्रण रेखा पर तैनात था। इस दौरान आठ गढ़वाल राइफल के जवानों ने गोली चलने की आवाज सुनी। जिसके बाद कुछ जवान मौके पर गए तो लांस नायक आशीष खून से लथपथ पड़े थे। तुरंत ही वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई और मौके पर डॉक्टर को बुलाया गया। खबर है डॉक्टर ने जांच के बाद जवान को मृत घोषित कर दिया। दूसरी तरफ केदारनाथ के विधायक मनोज रावत ने जो जानकारी शेयर की है उसके अनुसार आशीष सिंह नेगी सुपुत्र श्री विक्रम सिंह जम्मू में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए हैं। खबर सुनते ही जवान के घर के साथ ही पूरे गाँव में कोहराम मचा हुआ है।

यह भी पढ़िये: दुखद: पहाड़ में भयानक सड़क हादसा… एक ही गाँव के तीन नौजवानों की मौत


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here