Home उत्तराखंड कोरोना वायरस: उत्तराखंड के लिए बड़ी राहत वाली खबर, 50% के करीब...

कोरोना वायरस: उत्तराखंड के लिए बड़ी राहत वाली खबर, 50% के करीब मरीज हुए स्वस्थ

उत्तराखंड में बीते दिन कोरोना संक्रमण के 127 नए मामले आने के बाद अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1541 पहुंच गई है। मंगलवार देर शाम को 49 मरीज मिले जिससे प्रदेशभर में कुल 126 संक्रमित हो गए थे। प्रदेश के गढ़वाल व कुमाऊं मंडल के विभिन्न जिलों में मरीजों के मिलने के बाद अब प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1541 पहुंच गई है। मंगलवार को नए मामलों में में टिहरी गढ़वाल 72, पिथौरागढ़ सात, हरिद्वार 07, नैनीताल चार, पौड़ी गढ़वाल चार, रुद्रप्रयाग चार, अल्मोड़ा एक, बागेश्वर 05, देहरादून 17, उत्‍तरकाशी में एक और निजी लैब के चार मामले शामिल हैं।

यह भी पढ़िये: देहरादून का बेवफा चाय वाला… फेमस है इनकी बदनाम कॉफी और बकवास मैगी

कोरोना संक्रमित 89 वर्षीय महिला की बीते दिन मौत भी हो गई थी। शेरपुर चांचक सहारनपुर निवासी महिला को आठ जून को देहरादून के श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में भर्ती किया गया था। वहीँ रुद्रपुर में होम क्वारंटाइन में एक वृद्ध की मौत भी बीते दिन हुई है। वह एक जून को पत्नी के साथ दिल्ली से आए थे और तब से होम क्वारंटाइन थे। प्रदेश में मरीजों का रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है। सोमवार को 186 मरीज इस बीमारी से जंग जीत अपने घर चले गए हैं। जबसे राज्य में कोरोना संक्रमण फैला है यह पहला मौका जब एक दिन में इतनी संख्या में मरीजों को अस्तपालों से छुट्टी मिली है। इससे पहले एक जून को 120 मरीज स्वस्थ हुए थे।

यह भी पढ़िये: आखिर क्या है रुद्रप्रयाग के जवान आशीष की मौत का कारण? अब आ रही है खुदकुशी की खबर

उत्तराखंड में 757 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। इसके साथ ही सात मरीज राज्य से बाहर अन्य राज्यों में जा चुके हैं। कोरोना संक्रमित 15 लोगों की मौत भी हो चुकी है। वर्तमान में प्रदेश में 762 एक्टिव केस हैं। मंगलवार को 1124 सैंपल की जांच रिपोर्ट मिली है, जिनमें 997 की रिपोर्ट नेगेटिव और 127 पॉजिटिव हैं। नैनीताल के अस्पतालों में इलाज के बाद अभी तक 216 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। जबकि देहरादून से 139, टिहरी से 98, यूएस नगर से 63 और अल्मोड़ा से 62 मरीज ठीक होकर घर चले गए हैं।

यह भी पढ़िये: उत्तराखंड: भरे बजार में मां ने दो साल के बेटे को पेप्सी बोलकर जहर खिलाया फिर खुद खाया… मौत


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here