Home उत्तराखंड बड़ी खबर: देहरादून पुलिस तक भी पहुंच गया कोरोना वायरस, विभाग में...

बड़ी खबर: देहरादून पुलिस तक भी पहुंच गया कोरोना वायरस, विभाग में मचा हडकंप

कोरोना वायरस के कारण आम जनता से लेकर प्रशासन तक में हडकंप मचा हुआ है और पिछले कुछ दिनों में इसका प्रभाव कोरोना वारियर्स पर भी बढ़ता चला जा रहा है। उत्तराखंड में डॉक्टर और नर्सों में कुछ समय पहले ही कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया था और अब इसने देहरादून पुलिस में भी दस्तक दे दी है। अब तक जो खबर सामने आ रही है उसके अनुसार देहरादून में पुलिस विभाग का सिपाही भी कोरोना संक्रमण  की चपेट में आ चुका है। राज्य की सबसे बड़ी मंडी यानी देहरादून के निरंजनपुर मंडी में ड्यूटी के दौरान थाना पटेल नगर का सिपाही कोरोना संक्रमित हो गया है। पुलिसकर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पुलिस विभाग में भी हड़कंप मचा हुआ है।

यह भी पढ़िये: आखिर क्या है रुद्रप्रयाग के जवान आशीष की मौत का कारण? अब आ रही है खुदकुशी की खबर

देहरादून पुलिस इस समय सिपाही के संपर्क में आने वाले लोगों की जानकारियां जुटा रही है। आपको बता दें निरंजनपुर सब्जी मंडी में 32 आढ़तियों की रिपोर्ट पहले ही पॉजिटिव आ चुकी है और जिसके बाद सप्ताह में दो दिन सब्जी मंडी को बंद रखने का निर्णय लिया गया था। इस दौरान थाना पटेल नगर के पुलिसकर्मियों की ड्यूटी निरंजनपुर सब्जी मंडी में लगी हुई थी। उत्तराखंड में बीते दिन कोरोना संक्रमण के 127 नए मामले आने के बाद अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1541 पहुंच गई है। इसके साथ ही 757 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं, 7 मरीज राज्य से बाहर अन्य राज्यों में जा चुके हैं। कोरोना संक्रमित 15 लोगों की मौत भी हो चुकी है।

यह भी पढ़िये: देहरादून का बेवफा चाय वाला… फेमस है इनकी बदनाम कॉफी और बकवास मैगी


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here