Home उत्तराखंड उत्तराखंड: महिला ने एक साथ 3 बच्चों को दिया जन्म… जच्चा-बच्चा दोनों...

उत्तराखंड: महिला ने एक साथ 3 बच्चों को दिया जन्म… जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ

एक महिला ने एक साथ दो बेटी और एक बेटे को जन्म दिया है। नवजात शिशुओं को एक निजी अस्पताल में 26 दिन एनआईसीयू में रखने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गयी। बता दें कि जसपुर खुर्द, गढ़वाल सभा निवासी दीपक धौलाखंडी पुत्र कैलाश चंद्र धौलाखंडी काशीपुर एएसपी कार्यालय में तैनात हैं। 14 मई को दीपक की पत्नी हिमानी ने गिरीताल स्थित श्रीकृष्णा हॉस्पिटल में स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. मौलश्री अग्रवाल की देखरेख में दो बेटियों और एक बेटे को जन्म दिया। दीपक के अनुसार तीनों बच्चों का जन्म ऑपरेशन से हुआ। करीब एक माह तक एनआईसीयू में रहने के बाद तीनों बच्चे और मां स्वस्थ हैं।

पढिये: उत्तराखंड: भरे बजार में मां ने दो साल के बेटे को पेप्सी बोलकर जहर खिलाया फिर खुद खाया… मौत

अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ.आनंद मोहन ने बताया दोनों बेटियों का वजन 850 ग्राम, 1060 ग्राम और बेटे का वजन 1.3 किग्रा था। तीनों को एनआईसीयू में 26 दिन रखा गया। अब तीनों धीरे-धीरे स्वस्थ हो रहे हैं। सोमवार को बच्चे माता-पिता को सौंप दिये गये। डॉ. मोहन ने बताया नार्मल बच्चे का वजन 2.5 किग्रा होता है। लेकिन यह तीन बच्चे एक साथ एक गर्भ में पल रहे थे, इसलिए वजन कम था। बताया कि करीब दो माह में तीनों बच्चे नार्मल हो जायेंगे।

पढिये: आखिर क्या है रुद्रप्रयाग के जवान आशीष की मौत का कारण? अब आ रही है खुदकुशी की खबर


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here