Home उत्तराखंड उत्तराखंड में कोरोना से रिकवर हुए अमेरिकी नागरिक ने कहा, हमेशा रहूँगा...

उत्तराखंड में कोरोना से रिकवर हुए अमेरिकी नागरिक ने कहा, हमेशा रहूँगा भारत का कर्जदार…

उत्तराखंड में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 35 है, जिनमें से दो और मरीज ठीक हो गए हैं। इनमें से एक 49 वर्षीय अमेरिकी मरीज था। जिसने हॉस्पिटल स्टाफ का आभार जताते हुए कहा कि भारत ने उन्हें नया जीवन दिया है, इसका वे उम्रभर कर्जदार रहेंगे।

यह भी पढें: प्रधानमंत्री मोदी के देश के संबोधन की ये हैं बड़ी बातें, 3 मई तक बड़ा भारत में लॉकडाउन

दरअसल, अमेरिकी नागरिक देहरादून स्थित आईटी पार्क में किसी मीटिंग से यहां आया था। जिसके बाद 23 मार्च को वह कोरोना पॉज़िटिव पाया गया। उसे तुरंत इलाज के लिए दून मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां लगभग 20 दिन तक उसका इलाज चला। आखिरकार डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ की मेहनत रंग लाई और अमेरिकी नागरिक पूरी तरह से रिकवर हो गया।

यह भी पढें: उत्तराखंड से बड़ी खबर: जेल में बंद एक कैदी ने दूसरे कैदी की कर दी हत्या

अमेरिकी नागरिक ने बताया कि जिस तरह से पूरे मेडिकल स्टाफ ने उनकी देखभाल की वह ये बात कभी नहीं भूल सकते। वे हमेशा इस देश के कर्जदार रहेंगे।वहीं, दूसरी ओर दुबई से लौटे सेलाकुईं निवासी 21 वर्षीय युवक ने 15 दिन में कोरोना को हरा दिया। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद युवक और उसके परिवार ने पूरे मेडिकल स्टाफ का धन्यवाद किया। साथ ही साथ युवक ने कहा कि अगर हम सरकार द्वारा जारी लॉकडाउन का सख्ती से पालन करेंगे तो इस कोरोना महामारी को हरा सकते हैं।

यह भी पढें: उत्तराखण्ड : 15 अप्रैल तक कर्मचारियों को वेतन नहीं दिया तो होगा मुकदमा


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here